Luxurious house for which Delhi CM Arvind kejriwal spent 45 crores see how does it look from inside जिस आलीशान बंगले के लिए CM केजरीवाल ने खर्च किए 45 करोड़, देखिए अंदर से कितना है लग्जरी

सीएम केजरीवाल का नया घर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आलीशान घर की तस्वीरें सामने आई हैं। सीएम केजरीवाल का सरकारी बंगला इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि घर के सिर्फ रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। घर की लॉबी से लेकर मीटिंग रूम तक की तस्वीरें हैं, जहां केजरीवाल अपने मेहमानों से मिलते हैं।
सीएम केजरीवाल का नया घर
ये है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नया घर। घर का पता तो वहीं है, लेकिन पूरा का पूरा घर बदल गया है। ये वो घर है, जिसे बनाने के लिए दो अधिकारियों का घर खाली कराया गया।
सीएम केजरीवाल का नया घर
ये वो आलीशान घर है, जिसमें आम आदमी के मुख्यमंत्री रहते हैं। ये वो घर है, जिसमें 8 लाख के पर्दे लगे हैं। इसी घर में 4 लाख से भी महंगा कमोड लगा हुआ है।
सीएम केजरीवाल का नया घर
केजरीवाल के सरकारी आवास में बड़ी-बड़ी बालकनियां, महंगी लाइट्स और आगे-पीछे बड़ा लॉन हैं। इसमें बेहद आलीशान ड्राइंग रूम है, जिसमें महंगा सोफा लगा हुआ है।
सीएम केजरीवाल का नया घर
केजरीवाल के आवास में भव्य कारीगरी वाले शीशे की रूफ टॉप भी है। वहीं, घर के भीतर रिमोट कंट्रोल से खुलने वाले दरवाजे भी हैं।
सीएम केजरीवाल का नया घर
इन तस्वीरों को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि कैसे घर की मरम्मत पर तकरीबन 45 करोड़ खर्च कर दिए गए।