Home मध्यप्रदेश एक साथ पहुंचे इतने मरीज, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई; जहां जगह मिली, वहां...

एक साथ पहुंचे इतने मरीज, अस्पताल की व्यवस्था चरमराई; जहां जगह मिली, वहां बैठाकर किया इलाज | 200 including 26 children fell ill after eating Dal-Bafle-Laddus; hospital space

13
0

[ad_1]

बदनावर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में 200 से ज्यादा लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए। इनमें 26 बच्चों समेत ज्यादातर महिलाएं शामिल है। इन सभी लोगों ने धमाना गांव में एक शादी समारोह में दाल, बाफले और लड्डू खाए थे। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने पर इन्हें बस और अन्य वाहनों से बदनावर के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां इनका इलाज किया जा रहा है।

एक साथ इतने मरीज आने पर चरमराई व्यवस्था

अस्पताल में एक साथ इतने मरीज आने से यहां की व्यवस्था चरमरा गई। अस्पताल में जिसे जहां जगह मिली, उसे वहीं लेटाकर इलाज शुरू कर दिया गया। कोई अस्पताल के फर्श पर, कोई गैलरी में, तो कोई खुले में पेड़ के नीचे इलाज कराता नजर आया। बीमार लोगों में तीन की हालत गंभीर होने से उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।

अस्पताल में जिसे जहां जगह मिली, वहीं लेटाकर उसका इलाज किया गया।

अस्पताल में जिसे जहां जगह मिली, वहीं लेटाकर उसका इलाज किया गया।

खाना खाने के बाद होने लगी उल्टी

धमाना गांव के डूंगर सिंह और कालू के यहां शादी समारोह था। दोनों ने मिलकर सामूहिक भोज रखा था। इसमें बारातियों समेत अन्य मेहमान शामिल हुए थे। शादी समारोह में दाल, बाफले, लड्डू बनाए गए थे। खाना खाने के बाद अचानक मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें उल्टियां होने लगी। फूड पॉइजनिंग होने पर सभी को बस से सिविल अस्पताल लाया गया।

बीमार होने वालों में करीब 26 बच्चे भी शामिल है। कुछ बच्चों को अस्पताल के फर्श पर ही बैठाकर ड्रिप लगाई गई।

बीमार होने वालों में करीब 26 बच्चे भी शामिल है। कुछ बच्चों को अस्पताल के फर्श पर ही बैठाकर ड्रिप लगाई गई।

प्रशासन और समाजसेवी अस्पताल पहुंचे

करीब 200 लोगों के बीमार होने की खबर सुनकर एसडीएम मेघा पवार समेत कुछ समाजसेवी और बड़ी संख्या में दूसरे लोग भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में बीमार लोगों की संख्या अधिक होने से अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

एसडीएम मेघा पवार ने बताया कि सभी बीमार लोगों का तत्काल इलाज शुरू करवा दिया गया है। हालात नियंत्रण में है। ये फूड पाइजनिंग होने से बीमार हुए हैं। इसकी भी जांच करवाई जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here