Jeta Ram Success Story: पड़ोसी के घर पहली बार देखा कंप्यूटर, सनक ऐसी चढ़ी कि बना दी 215 करोड़ की कंपनी

हाइलाइट्स
डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है जेता राम की कपंनी.
कंप्यूटर सेंटर पर काम करते हुए सीखी बारीकियां.
जोधपुर में है एबीएस सॉल्युशन्स का हेड ऑफिस.
Success Story: आदमी के पास अगर हौसला और हुनर हो, तो कोई भी बाधा उसकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती. यह बात साबित की है राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले जेताराम चौधरी (Jeta Ram Choudhary) ने. 215 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर वाली कंपनी एबीएस सॉलयूशन (ABS Solutions) के फांउडर जेताराम ने कंप्यूटर पहली बार पड़ोसी के घर देखा था. पहली बार कंप्यूटर देखकर जेताराम ने कंप्यूटर की फील्ड में ही कुछ करने की ठानी. लेकिन कंडक्टर बाप के बेटे जेताराम की इस चाहत के आड़े उनके घर के आर्थिक हालात आ गए. उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे जेताराम को कंप्यूटर कोचिंग के लिए जयपुर भेज सके. लेकिन, जेताराम ने हिम्मत नहीं हारी और एक कंप्यूटर सेंटर पर ही काम करना शुरू कर दिया.
अपने दम पर जेताराम ने कंप्यूटर में विशेषज्ञता हासिल की. लेकिन उनका इरादा कोई कंप्यूटर सेंटर खोलना नहीं था. वे कुछ बड़ा करना चाहते थे. कुछ अलग कर गुजरने की चाहत लिए जेताराम ने वो करने की ठानी जिसके बारे में आम युवा सोच भी नहीं सकता. उन्होंने अपनी एक डिजिटल सॉल्यूशन कंपनी खोलने का मन बनाया. जुलाई 2018 में उन्होंने एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस नाम की एक कंपनी रजिस्टर कराई.
5 साल में करोड़ों का टर्नओवर
जेताराम ने जब कंपनी बनाई तो उनके दिमाग में आगे बढ़ने का एक पूरा खाका बन चुका था. उन्हें विश्वास था कि वे अपनी मेहनत और हुनर की वजह से कंपनी को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं. ऐसा उन्होंने कर भी दिखाया है. पांच साल में ही एएसबी सॉल्यूशन्स का टर्नओवर अब सालाना 215 करोड़ रुपये हो चुका है. कभी कंप्यूटर सेंटर पर काम करने वाले जेताराम का जोधपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस है और सैकड़ों लोग उनसे जुड़कर कमाई कर रहे हैं.
डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है कपंनी
जेताराम की कंपनी एएसबी डिजिटल सॉल्यूशंस आधार केवाईसी से रकम निकासी, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, मिनी एटीएम, टिकट बुकिंग, टू व्हीलर इंश्योरेंस, ईमित्र जैसी डिजिटल सेवाएं दे रही है. कंपनी के 4000 से अधिक फ्रेंचाइजी काम कर रहे हैं. एएसबी सॉल्यूशन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में काम कर रही है। जेताराम का लक्ष्य देश में 20 लाख से अधिक फ्रेंचाइजी देने का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 12:15 IST
Source link