IPL 2023: गौतम गंभीर से विवाद के बाद अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर पहुंचे विराट कोहली, देखें Video | virat kohli and anushka sharma visit temple after fight with Gautam Gambhir

IPL: टीम इंडिया और आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया है। एलएसजी के खिलाफ आरसीबी की जीत के बाद कोहली और गौतम गंभीर के बीच काफी विवाद हुआ था।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
Virat
Kohli:
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
विश्व
क्रिकेट
में
दो
बहुत
बड़े
नाम
हैं,
लेकिन
आईपीएल
के
43वें
मैच
में
दोनों
के
बीच
जो
कुछ
भी
हुआ,
वो
क्रिकेट
के
लिए
बिल्कुल
भी
अच्छा
नहीं
था।
सोमवार
को
एलएसजी
के
खिलाफ
आरसीबी
की
जीत
के
बाद
किसी
बात
को
लेकर
विराट
कोहली,
गौतम
गंभीर
और
नवीन-उल-हक
के
बीच
विवाद
हुआ
था,
जिसके
बाद
से
गंभीर
और
कोहली
लगातार
सुर्खियों
में
बने
हुए
हैं।
इस
बीच
अब
आरसीबी
के
स्टार
क्रिकेटर
को
पत्नी
अनुष्का
शर्मा
के
साथ
मंदिर
में
दर्शन
करते
हुए
देखा
गया
है।
दरअसल,
ये
कोई
पहला
मौका
नहीं
है,
जब
क्रिकेटर
विराट
कोहली
अपनी
पत्नी
अनुष्का
शर्मा
के
साथ
किसी
देव
स्थान
पर
नजर
आए
हैं।
इससे
पहले
दोनों
को
नीम
करोली
बाबा
के
दरबार
समेत
अलग-अलग
देव
स्थलों
पर
आशीर्वाद
लेते
हुए
देखा
गया
था,
जिसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
काफी
वायरल
हुआ
था।
इस
बीच
दोनों
को
एक
बार
फिर
मंदिर
में
आशीर्वाद
मांगते
देखा
गया
है।
इंस्टाग्राम
अकाउंट
पर
शेयर
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
विराट
कोहली
धोती
और
गले
में
शॉल
बंधे
हुए
हैं,
जबकि
दूसरी
ओर
अनुष्का
साड़ी
पहने
नजर
आ
रही
हैं।
हालांकि,
इस
बात
की
पुष्टि
नहीं
है
कि
ये
वीडियो
अभी
का
है
या
पुराना
है।
सोशल
मीडिया
पर
ये
वीडियो
ऐसे
समय
पर
आया
है,
जब
गौतम
गंभीर
के
साथ
विराट
कोहली
की
लड़ाई
के
वीडियो
इंटरनेट
पर
छाए
हुए
हैं।
दोनों
क्रिकेटरों
के
बीच
हुई
बहस
को
लेकर
हर
कोई
यह
जानना
चाहता
है
कि
आखिर
उस
दौरान
दोनों
के
बीच
क्या
बातचीत
हुई
थी
और
मैदान
पर
ऐसा
क्या
हुआ,
जो
बात
यहां
तक
पहुंच
गई।
इस
पूरे
मामले
के
एक
चश्मदीद
ने
बताया
कि
उस
दौरान
क्या-क्या
हुआ।
A
Spectator’s
view
of
yesterday’s
Heated
Altercation….[
Full
video
]
#LSGvsRCB
#ViratKohli
pic.twitter.com/z6lTjmJta5—
Cricpedia
(@_Cricpedia)
May
2,
2023
चश्मदीद
के
अनुसार,
यह
घटना
तब
शुरू
हुई
जब
काइल
मेयर्स
ने
विराट
कोहली
से
संपर्क
किया
और
पूछा
कि
वह
लगातार
उनकी
टीम
को
गाली
क्यों
दे
रहे
हैं।
जवाब
में
कोहली
ने
कथित
तौर
पर
पलटवार
किया,
“तुम
मुझे
क्यों
घूर
रहे
थे?
इस
बीच
गौतम
गंभीर
भी
पहुंच
गए।
चश्मदीद
ने
पीटीआई
के
साथ
बातचीत
की
जानकारी
देते
हुए
बताया
कि,
गौतम
ने
पूछा,
‘क्या
बोल
रहा
है
बोल’
(आप
क्या
कह
रहे
थे?)
और
विराट
ने
जवाब
दिया,
‘मैंने
आपको
कुछ
बोला
ही
नहीं,
आप
क्यों
घुस
रहे
हैं’?
English summary
virat kohli and anushka sharma visit temple after fight with Gautam Gambhir