[ad_1]
धार18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर की पॉश कॉलोनी में हुए जघन्य हत्याकांड के मामले में पूछताछ के बाद शनिवार दोपहर आरोपी दीपक राठौर को कोर्ट के समक्ष नौगांव पुलिस ने पेश किया। एक दिन पूर्व कोर्ट ने दीपक पर दर्ज हत्या वाले प्रकरण में पूछताछ के लिए एक दिन का समय दिया था, जो आज समाप्त होने पर पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपी को पुन कोर्ट के समक्ष लेकर आई, जहां से सीधे आरोपी को जिला जेल भेज दिया है। इधर, पूछताछ में आरोपी दीपक ने नौगांव पुलिस को भी व़ही जानकारी बताई, जो दो दिन पहले कोतवाली पुलिस को बता चुका था, जिसमें डेढ़ साल पहले देशी पिस्टल चार हजार में खरीदने सहित युवती की एफआईआर व मां की मौत जैसी जानकारी बताई है।
यह था मामला
नौगांव थाना अंतर्गत बसंत विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह 11.30 बजे युवती पूजा पिता दशरथ चौहान पैदल जा रही थी। युवती के पीछे उसकी बहन पायल चौहान (18) भी आ रही थी। तभी रास्ते में कॉलोनी में स्थित शीतला माता मंदिर के सामने आरोपी दीपक राठौर अचानक आया व बंदूक से फायर कर दिया। पूजा की बहन पायल जब तक मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी दीपक भाग चुका था। अचानक फायर की आवाज सुनने के बाद कॉलोनी के लोग भी मौके पर दौड़े व घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे, टीआई भागचंद्र तंवर मौके पर पहुंचे व युवती के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि युवती की मौत मौके पर हो चुकी थी। जिसके बाद आरोपी का मकान तोडा था। जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी दीपक को अरेस्ट कर लिया था।
7 मिनट बाद आया था
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी गोली चलाने के बाद त्रिमूर्ति चौराहे तक गया, जहां से बाइक लेकर करीब 7 मिनट बाद ही पुन: घटना स्थल बसंत विहार कॉलोनी की लौटा। हालांकि भीड़ देखकर वह लौट गया। जब दोपहर को पीथमपुर से लौटने के पहले उसने एक पंप से पेट्रोल डलवाया व उसे कोई पहचान नहीं ले, इसके लिए एक रुमाल भी खरीदा था। इधर, दीपक का भाई इस प्रकरण में कही पर भी शामिल नहीं रहा हैं, जिसे बैंक से भी झूठ बोलकर दीपक लेकर गया था। इसके चलते दीपक के भाई को पुलिस ने तीन दिन बाद छोड़ दिया है। थाना प्रभारी बीएस तंवर के अनुसार आरोपी को दीपक को रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link



