स्पोर्ट्स/फिल्मी

6 फुट 5 इंच लंबाई, पहली गेंद पर किया केएल राहुल को लगभग आउट, कौन हैं PBKS के नए पेसर गुरनूर बराड़ | IPL 2023 PBKS vs LSG: Who is Punjab Kings debutant Gurnoor Brar who could out KL Rahul on first ball

PBKS vs LSG: लंबे कद के 140-145 kph की रफ्तार का ये गेंदबाज अपने हाई-आर्म एक्शन के दम पर काफी बढ़िया बाउसं हासिल कर लेता है। कौन हैं पंजाब किंग्स के नए डेब्यूटेंट गुरनूर, क्या है इनका रोल और खासियत, जानें सब कुछ

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Gurnoor Brar


PBKS
vs
LSG
Match:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
में
एक
और
खिलाड़ी
का
डेब्यू
हुआ
है।
मौजूदा
सीजन
के
38वें
मुकाबले
में
जब
पंजाब
किंग्स
टीम
मोहाली
के
मैदान
में
उतरी
तो
कप्तान
शिखर
धवन
ने
खुलासा
किया
कि
उनके
टीम
में
दो
बदलाव
हुए
हैं
जिसमें
एक
तेज
गेंदबाज
अपना
डेब्यू
करने
जा
रहा
है।

यह
पेसर
हैं
पंजाब
टीम
पंजाब
के
गुरनूर
बराड़।
लंबे
कद
के
बॉलर
का
28
अप्रैल
को
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
आईपीएल
डेब्यू
हो
चुका
है।
इतना
ही
नहीं
गुरनूर
मैच
का
पहला
ओवर
फेंकने
के
लिए
आए
और
सामने
केएल
राहुल
को
आउट
करने
का
सुनहरा
मौका
भी
मिला।


पहली
गेंद
पर
सपनों-सरीखा
डेब्यू
मिस-

राहुल
ने
गुरनूर
की
फुल
लेंथ
की
ऑफ
स्टंप
के
बाहर
पड़ी
पहली
गेंद
को
बैकवर्ड
प्वाइंट
पर
एक
आसान
था
कैच
देते
हुए
खेल
दिया
लेकिन
फील्डर
ने
इसे
लपकने
में
चूक
की।
इस
तरह
से
गुरनूर
का
सपनों
सरीखा
डेब्यू
होते-होते
रुक
गया।
लेकिन
इस
बॉलर
ने
पहले
ओवर
में
सबको
प्रभावित
किया।


राज
अंगद
बावा
की
जगह
पर
आए-

गुरनूर
को
पंजाब
किंग्स
की
टीम
ने
अपने
चोटिल
खिलाड़ी
राज
अंगद
बावा
की
जगह
पर
लिया
था।
6
फुट
5
इंच
का
यह
दाए
हाथ
का
तेज
गेंदबाज
हाई-आर्म
एक्शन
रखता
है
और
गेंदबाजी
में
एक्स्ट्रा
बाउंस
हासिल
करता
है।
गुरनूर
के
एक्शन
में
जंप
कम
है
लेकिन
नई
गेंद
से
सटीकता
देखने
लायक
है।
पहले
ओवर
में
उन्होंने
काइल
मेयर्स
और
केएल
राहुल
जैसे
बल्लेबाजों
के
सामने
केवल
दो
ही
रन
दिए।

Recommended
Video

IPL
2023:
PBKS
vs
LSG
Toss,
Punjab
में
Kings
के
सामने
Lucknow
के
नवाब,
Playing
11
|
वनइंडिया
हिंदी

PBKS vs LSG: पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, शिखर धवन की वापसी, जानें कैसी हैं दोनों प्लेइंग 11PBKS
vs
LSG:
पंजाब
ने
टॉस
जीतकर
बॉलिंग
चुनी,
शिखर
धवन
की
वापसी,
जानें
कैसी
हैं
दोनों
प्लेइंग
11


MI
के
नेट
बॉलर
थे-

गुरनूर
अभी
तक
5
फर्स्ट
क्लास
गेम
और
एक
लिस्ट
मैच
खेल
चुके
हैं।
वे
रणजी
ट्रॉफी
2022-23
में
पंजाब
की
टीम
का
हिस्सा
थे।
गुरनूर
को
2019
में
सवाई
मानसिंह
स्टेडियम
में
एक
क्लब
मुकाबला
खेलते
हुए
राजस्थान
रॉयल्स
के
स्काउट
ने
देखा
था।
हालांकि
यह
पांच
बार
की
चैंपियन
मुंबई
इंडियंस
थी
जिसने
इस
गेंदबाज
को
नेट
बॉलर
के
तौर
पर
शामिल
किया
था।


रफ्तार
का
सौदागर-

मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
2022
में
इंग्लैंड
में
एक
रिलायंस
क्रिकेट
टीम
टूर
रखा
था
जिसमें
गुरनूर
ने
दो
मुकाबले
खेले
थे
और
अपनी
बोलिंग
से
प्रभावित
किया
था।
अब
आईपीएल
2023
का
पहला
हाफ
गुजरने
के
बाद
पंजाब
की
क्रिकेट
टीम
ने
इस
बॉलर
को
मौका
दिया
है
और
गुरनूर
अपनी
140
प्लस
किलोमीटर
प्रति
घंटा
की
आस
पास
की
स्पीड
से
प्रभावित
भी
कर
रहे
हैं।


पावर
हिटिंग
भी
कर
सकते
हैं-

गुरनूर
आईपीएल
में
एक
गेंदबाज
के
तौर
पर
खेल
रहे
हैं
लेकिन
उन्होंने
रणजी
ट्रॉफी
के
एक
मुकाबले
में
दिखाया
था
कि
वह
बल्लेबाजी
भी
कर
सकते
हैं।
उन्होंने
जम्मू-कश्मीर
के
खिलाफ
60
गेंदों
पर
64
रन
की
पारी
खेली
थी।
मजबूत
कद
काठी
का
यह
गेंदबाज
पावर
हिटर
भी
है
और
भविष्य
में
उनकी
इस
काबिलियत
को
एक्सप्लोर
किया
जा
सकता
है।

English summary

IPL 2023 PBKS vs LSG: Who is Punjab Kings debutant Gurnoor Brar who could out KL Rahul on first ball


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!