[ad_1]
विदिशा17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज का बदल गया। सुबह से तेज धूप निकली तो दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में बादल छाने लगे और रात को झमाझम बारिश होने लगी।
जिले में बुधवार दोपहर के बाद तेज हवा चलने के साथ आसमान में बादल छाए और रात को तेज बारिश होने लगी। जिले के अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं हल्की बारिश हुई। तेज हवा चलने के साथ ही शहर में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी।
बताया गया कि 33 केवी की लाईन में फाल्ट आ जाने के कारण कई इलाकों में 1 घंटे से ज्यादा बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। मौसम में परिवर्तन के कारण तापमान में गिरावट आ गई हैं और शाम के समय मौसम ठंडक का अहसास होने लगा था। वहीं, मौसम विभाग ने 28 अप्रैल तक मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, इस दौरान तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
[ad_2]
Source link



