Home मध्यप्रदेश अद्भुत खगोलीय घटना:मून पर अर्थशाईन आज, पृथ्वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा,...

अद्भुत खगोलीय घटना:मून पर अर्थशाईन आज, पृथ्वी की चमक से चमकेगा चंद्रमा, हंसियाकार चांद भी दिखेगा पूरा सा – Earthshine On The Moon Today The Sickle-shaped Moon Will Also Look Full

39
0

[ad_1]

Earthshine on the Moon today the sickle-shaped moon will also look full

मून पर अर्थशाइन आज
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

रविवार शाम को पश्चिम आकाश में अद्भुत खगोलीय नज़ारा दिखाई देगा। सूरज के डूबते ही खगोलीय पिंडों की चमचमाती जोड़ी आकाश में लोगों को ध्यान आकर्षित करेगी। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने विद्या विज्ञान के अंतर्गत बताया कि आज चमकते वीनस की हंसियाकार चंद्रमा के साथ जोड़ी दिखने जा रही है । पिछले महीने दिखी जोड़ी में वीनस, चंद्रमा के नीचे था, इस बार वीनस चंद्रमा के बगल में होगा।

सारिका ने बताया कि आज यानि रविवार को खास यह होगा कि चंद्रमा हंसियाकार होते हुये भी पूरे गोलाकार दिखने का आभास करा सकता है, इसमें लगभग 11 प्रतिशत चमकदार भाग के अलावा चंद्रमा का बाकी भाग भी हल्के प्रकाश के साथ दिखेगा । खगोल विज्ञान में इसे अर्थशाईन कहते हैं। इस घटना को लियोनार्डो द विंची चमक भी कहा जाता है । लियोनार्डो द विंची ने पहली बार स्केच के साथ 1510 के आसपास अर्थशाईन की अवधारणा को रखा था।

सारिका ने बताया कि अर्थशाईन तब होता है जब सूरज की रोशनी, पृथ्वी की सतह से परावर्तित होती है और चंद्रमा की सतह के अंधेरे वाले भाग को भी रोशन करती है। आज जब आप चंद्रमा को देखें तो याद रखें उसे चमकाने में उस पृथ्वी का भी योगदान है जिस पर आप खड़े हैं। सारिका ने बताया कि विदेशों  में इस खगोलीय घटना को अशेन ग्लो या नये चंद्रमा की बांहों में पुराना चंद्रमा भी नाम दिया जा रहा है । अगर बादल बाधा न बने तो शाम को आप भी इस जोड़ी को निहार सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here