Israel Protests: नए कानून पर भड़के इजराइली, सड़कों पर उतरे लोग, PM बेंजामिन पर भी लगा है आरोप

हाइलाइट्स
75वें स्वतंत्रता दिवस के पहले सड़कों पर उतरे लाखों इजराइली.
बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के न्यायिक प्रणाली पर कब्जे का विरोध.
आरोप- नए कानून से सुप्रीम कोर्ट होगा कमजोर और तानाशाह का होगा जन्म.
Israel Protests Against New Law Of Supreme Court: इजराइल आने वाले महीने मई के 5 तारीख को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मानाने जा रहा है, लेकिन इस ख़ुशी के माहौल के बजाय पूरे देश में विरोध की लहर चल रही है. दरअसल लाखों की संख्या में इजराइली नागरिक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं. खबर आ रही है कि बेंजामिन सरकार के विरोध में हजारों संख्या में सरकारी कर्मचारी भी हड़ताल की तयारी कर रहे हैं.
भ्रष्टाचारियों को बचाने वाला कानून
दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू पिछले साल, 22 दिसंबर को फिर से इजराइल के प्रधानमंत्री का पद संभाला था. तब से उनकी अगुवाई वाली सरकार पर, प्रधानमंत्री को बचाने के लिए संसद द्वारा न्यायपालिका में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए प्रस्तावित कई विवादित कानूनों में परिवर्तन और न्यायिक फेरबदल का विपक्षी पार्टियों द्वारा आरोप लगाया जाता रहा है. आलोचकों का कहना है कि नेतन्याहू सरकार का ये कानून उनके लोकतांत्रिक देश को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण व्यवस्था व संतुलन को खत्म कर देगा.
प्रदर्शनकारियों से भिड़ती हुईं इजराइली पुलिस. (AP)
नेतन्याहू के नए कानूनों के खिलाफ सड़कों पर जनता
लोगों का मानना है कि सरकार अपनी मनमानी कर रही है. इससे देश में तनशाहवादी सरकार प्रणाली को जन्म होगा और लोकतंत्र की मौत हो जाएगी. सरकार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की परवाह किए बिना ही संसद में कानून को पारित कर दिया है. रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार ने उस विधेयक को मंजूरी दी है, जो भ्रष्टाचार और हितों से टकराव के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे इजराइली नेता को शासन करने से अयोग्य करार दिए जाने से बचाएगा.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की नए कानून का विरोध करते हुए. बेंजामिन ने रविवार को रक्षा मंत्री को बर्खास्त किये जाने के विरोध में हाईवे पर बोन-फायर करके सड़क जाम करते हुए. (AP)
In #Israel, a large-scale protest against judicial reform took place again.#Bakhmut #USA pic.twitter.com/IuYxXGblgN
— EASY JOO (@easy_joo) April 23, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Benjamin netanyahu, Israel
FIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 17:53 IST