देश/विदेश

सूडान संघर्ष: सेना ने फॉरेन डिप्लोमेट्स को निकालने की जताई उम्मीद, अब तक 400 से अधिक की मौत

हाइलाइट्स

रैपिड सपोर्ट फोर्सेज की हवाई अड्डा पर कब्जे की कोशिश, भारी गोलाबारी
सूडान में 16,000 अमेरिकी नागरिकों के फंसे होने की आशंका

खार्तूम (सूडान). सूडानी सेना ने शनिवार को देश के मुख्य हवाई अड्डे सहित राजधानी में संघर्ष जारी रहने के बीच विदेशी राजनयिकों की निकासी की उम्मीद जताई है. सेना की ओर से कहा गया है कि वह अमेरिका, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस के राजनयिकों को सैन्य विमानों के जरिये सूडान से बाहर निकालने के प्रयासों का समन्वय कर रहा है. सेना ने कहा कि थलसेना प्रमुख जनरल अब्दुल फतह बुरहान ने विभिन्न देशों के नेताओं से बात कर उनके नागरिकों एवं राजनयिकों की सूडान से सुरक्षित निकासी का अनुरोध किया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, सूडान में घातक झड़पों में अब तक 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. खार्तूम में और इसके आसपास के इलाकों में सूडानी सेना और एक शक्तिशाली अर्द्धसैनिक समूह के बीच झड़पें होने के कारण विभिन्न देशों को अपने नागरिकों को स्वदेश ले जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है, क्योंकि निकासी का कार्य बहुत जोखिम भरा हो गया है. राजधानी खार्तूम के बीचों बीच स्थित मुख्य हवाई अड्डा बंद है, ऐसे में विभिन्न देशों ने अपने-अपने नागरिकों को तब तक सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है, जब तक कि वे उनकी निकासी की योजनाएं तैयार नहीं कर लेते हैं.

रैपिड सपोर्ट फोर्सेज की हवाई अड्डा पर भारी गोलाबारी
रैपिड सपोर्ट फोर्सेज नाम के अर्द्धसैनिक समूह ने हवाई अड्डा पर कब्जा करने की कोशिश के तहत भारी गोलाबारी की. बुरहान ने कहा कि सऊदी अरब के राजनयिकों को लाल सागर में स्थित सूडान के मुख्य बंदरगाह पोर्ट सूडान से निकाला जा चुका है और उन्हें स्वदेश भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि जॉर्डन के राजनयिकों को भी जल्द ही इसी तरीके से स्वदेश भेज दिया जाएगा. इस बीच, सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने सूडान से सऊदी नागरिकों को निकालने का इंतजाम शुरू कर दिया है. हालांकि, अधिकारियों ने योजना के बारे में विस्तार से नहीं बताया.

सूडान में 16,000 अमेरिकी नागरिकों के फंसे होने की आशंका
इस हफ्ते की शुरूआत में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा था कि वह सूडान से अमेरिकी दूतावास के कर्मियों की संभावित निकासी की तैयारियों के लिए अदन की खाड़ी में स्थित छोटे से देश जिबूती में एक नौसेना अड्डे पर अतिरिक्त सैनिक और उपकरण भेज रहा है. शुक्रवार को अमेरिका ने कहा कि सूडान में 16,000 अमेरिकी नागरिकों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि, समन्वित निकासी के लिए उसकी कोई योजना नहीं है और अमेरिकी नागरिकों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया है.

Tags: Sudan conflict


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!