अमित मिश्रा बने IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, रिकॉर्ड में पहुंचे लासिथ मलिंगा के बराबर | amit mishra equals lasith malinga to become third highest wicket taker in ipl lsg vs gt

IPL 2023, LSG vs GT: लेग स्पिनर अमित मिश्रा शनिवार को एलएसजी और जीटी के बीच मैच में एक विकेट अपने नाम करके ही इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
Amit
Mishra:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
स्टार
स्पिनर
अमित
मिश्रा
की
शानदार
गेंदबाजी
की
जितनी
तारीफ
की
जाए
उतनी
कम
है।
40
साल
के
अनुभवी
गेंदबाज
ने
आज
के
मैच
में
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
शानदार
प्रदर्शन
किया
है।
मिश्रा
ने
एलएसजी
के
खिलाफ
मैच
में
1
विकेट
हासिल
करते
ही
श्रीलंका
के
दिग्गज
लसिथ
मलिंगा
के
बड़े
रिकॉर्ड
की
बराबरी
कर
ली
है।
इसके
साथ
ही
आईपीएल
के
इतिहास
में
तीसरे
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
बन
गए।
अमित
मिश्रा
ने
आईपीएल
में
पूरे
किए
170
विकेट
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
के
लेग
स्पिनर
ने
इकाना
क्रिकेट
स्टेडियम
में
एलएसजी
बनाम
जीटी
के
बीच
आईपीएल
2023
के
मैच
में
यह
उपलब्धि
हासिल
की
है।
जीटी
के
खिलाफ
अभिनव
मनोहर
का
विकेट
अपने
नाम
करते
ही
एलएसजी
के
मिश्रा
ने
170
विकेट
पूरे
कर
लिए
हैं।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
से
पहले
डेक्कन
चार्जर्स
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
खेलने
वाले
मिश्रा
ने
158
मैचों
में
7.35
की
इकॉनमी
रेट
के
साथ
23.77
की
औसत
से
170
विकेट
लिए
हैं।
एलएसजी
बनाम
जीटी
के
मुकाबले
में
हासिल
की
उपलब्धि
अमित
मिश्रा
ने
जीटी
के
खिलाफ
मैच
में
2
ओवर
में
9
रन
देकर
1
विकेट
हासिल
किया।
इस
एक
विकेट
के
साथ
ही
वह
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
के
मामले
में
संयुक्त
रूप
से
तीसरे
नंबर
पर
पहुंच
गए
हैं।
उन्होंने
दिग्गज
लासिथ
मलिंगा
की
बराबरी
कर
ली
है।
हालांकि,
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
का
रिकॉर्ड
ड्वेन
ब्रावो
के
नाम
है।
उन्होंने
183
विकेट
अपने
नाम
किए
हैं।
सबसे
अधिक
विकेट
लेने
का
रिकॉर्ड
ब्रावो
के
नाम
दरअसल,
साल
2009
से
लेकर
2019
तक
आईपीएल
में
अपने
पूरे
करियर
के
लिए
मुंबई
इंडियंस
का
प्रतिनिधित्व
करने
वाले
मलिंगा
ने
122
मैचों
में
19.79
की
औसत
और
7.14
की
इकॉनमी
रेट
से
170
विकेट
लिए
हैं।
ड्वेन
ब्रावो
लीग
के
सर्वाधिक
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
हैं
क्योंकि
पूर्व
सीएसके
ऑलराउंडर
ने
161
मैचों
में
23.82
के
औसत
और
8.38
की
इकॉनमी
रेट
से
183
विकेट
लिए
थे।
ब्रावो,
चहल
और
मलिंगा
के
बाद
रविचंद्रन
अश्विन
(159
विकेट)
चौथे
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
हैं।
English summary
amit mishra equals lasith malinga to become third highest wicket taker in ipl lsg vs gt
Source link