[ad_1]

जबलपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में गांजा की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया हैं। जिनसे 6 किलो गांजा जब्त करने की कार्रवाई की गई हैं। दरअसल मामला आज सुबह कटंगी बाईपास का हैं। जहां माढ़ोताल पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने कटंगी बाईपास से दो युवको को दबोचा हैं। जो बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से बाइक सहित दो मोबाइल और नगद करीब 3 हजार रूपए जब्त करने की कार्रवाई की हैं।
सीएसपी तुषार सिंह के मुताबिक आज सुबह क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर तरफ से कटंगी वायपास की ओर एक बाइक एमपी 20 एमजेड 4704 में एक युवक पिठ्ठू बैग पीठ में टांगे हुये और पीछे बैठा एक व्यक्ति अपने पास एक हरे रंग का थैला हाथ में पकड़कर बैठा है। दोनों व्यक्ति पिठ्ठू बैग और थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखेे हुये हैं।
घेराबंदी कर दोनों आरोपी को रंगे हाथ दबोचा
सूचना पर थाना माढोताल पुलिस और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आस्था ढाबा के सामने कटंगी वायपास के पास दबिश दी गई। जहां घेराबंदी कर दोनों आरोपी ललित पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहनिया (कुसनेर) और विष्णु उर्फ सोनू पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी कुसनेर को दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा, 2 मोबाइल, नगद 2 हजार 950 रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। वहीं आरोपियों से गांजा कहां से और कैसे लाया गया। इस सम्बंध में सख्ती से पूछताछ की जारी है।
[ad_2]
Source link



