स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: 28 मुकाबलों के बाद किसके पास है आईपीएल के इस सीजन की पर्पल और ऑरेंज कैप | IPL 2023: Who is current holder of Purple and Orange cap in this season

Purple and Orange Cap in IPL 2023: आईपीएल 2023 में अभी तक 28 मुकाबले हो चुके हैं और एक ही टीम के गेदबाज व बल्लेबाज ने पर्पल और ऑरेन्ज कैप में बाजी मारी है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 Purple and Orange cap in this season


IPL
2023
Purple
and
Orange
Cap:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
में
अभी
तक
28
मुकाबले
हो
चुके
हैं।
छह
टीमों
ने
छह
मुकाबले
और
4
टीमों
ने
5-5
मैच
खेले
हैं।
अभी
तक
इस
लीग
में
रन
बनाने
वाले
टॉप
बल्लेबाजों
की
लिस्ट
में
ओवरसीज
खिलाड़ियों
का
बल्ला
ज्यादा
बोला
है।

फिलहाल
ऑरेंज
कैप
रेस
में
सबसे
आगे
हैं
दक्षिण
अफ्रीका
के
धाकड़
फाफ
डु
प्लेसिस
जिन्होंने
इस
सीजन
में
अभी
तक
6
मुकाबलों
की
छह
पारियों
में
343
रन
बनाए
हैं।
फाफ
ने
आरसीबी
की
ओर
से
ओपन
करते
हुए
166.50
के
स्ट्राइक
रेट
से
बल्लेबाजी
की
है
जबकि
उनका
औसत
68.60
रहा
है।

फाफ
ने
कल
20
अप्रैल
को
हुए
मुकाबले
में
भी
जबरदस्त
प्रदर्शन
करते
हुए
पंजाब
किंग्स
की
टीम
को
हराने
में
महत्वपूर्ण
भूमिका
निभाई
थी।
नंबर
दो
पर
मौजूद
डेविड
वॉर्नर
इतने
ही
मैचों
में
285
रन
बना
रन
बना
चुके
हैं
और
विराट
कोहली
279
रन
के
साथ
तीसरे
स्थान
पर
मौजूद
है।
डुप्लेसिस
फिलहाल
अच्छे
खासे
अंतर
से
आगे
चल
रहे
हैं
और
उनकी
फॉर्म
को
देखते
हुए
लगता
है
कि
वह
ऑरेंज
कैप
के
दावेदार
पूरे
सीजन
के
दौरान
रहेंगे।

Recommended
Video

IPL
2023:
DC
vs
KKR
Highlights,
Delhi
Capitals
को
घर
में
ही
मिली
सीजन
की
पहली
जीत
|
वनइंडिया
हिंदी

CSK vs SRH IPL 2023: चेन्नई बनाम हैदराबाद के मैच में सबसे अधिक विकेट लेंगे ये गेंदबाजCSK
vs
SRH
IPL
2023:
चेन्नई
बनाम
हैदराबाद
के
मैच
में
सबसे
अधिक
विकेट
लेंगे
ये
गेंदबाज

हालांकि
जब
विकेट
लेने
की
बात
आती
है
तो
पर्पल
कैप
की
रेस
में
भारतीय
खिलाड़ी
ज्यादा
मौजूद
है
लेकिन
सरप्राइस
करने
वाला
फैक्टर
यह
है
कि
टॉप-फाइव
में
तीन
तेज
गेंदबाज
हैं
जिनमें
2
भारतीय
हैं।
फिलहाल
पर्पल
कैप
की
रेस
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
टीम
के
मोहम्मद
सिराज
हैं।

इस
तरह
से
आरसीबी
ने
फिलहाल
ऑरेंज
और
पर्पल
दोनों
कैप
में
बाजी
मारी
हुई
है।
सिराज
ने
6
मैचों
में
13.2
के
जबरदस्त
औसत
के
साथ
12
विकेट
लिए
हैं
और
वह
नंबर
दो
पर
मौजूद
मार्क
वुड
से
1
विकेट
आगे
हैं।

हालांकि
वुड
ने
बहुत
जबरदस्त
बोलिंग
की
है
लेकिन
उन्होंने
सिराज
से
दो
मैच
कम
खेले
हैं
इसलिए
वे
इस
लिस्ट
में
दूसरे
स्थान
पर
ही
मौजूद
हैं।
इसके
बाद
और
चहल
और
राशिद
खान
का
नंबर
आता
है
जिन्होंने
11
विकेट
लिए
हैं।
नंबर
पांच
पर
शमी
ने
5
मैचों
में
10
विकेट
लिए
हैं।

English summary

IPL 2023: Who is current holder of Purple and Orange cap in this season


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!