देश/विदेश

महाराष्ट्र भूषण समारोह में ‘लू’ से 13 मौतें, विपक्ष के निशाने पर शिंदे सरकार, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

ठाणे/मुंबई. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में ‘लू’ लगने से हुई 13 लोगों की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर है. सोमवार को नवी मुंबई में चिलचिलाती धूप में खुले मैदान में इस समारोह का आयोजन हुआ था. विपक्ष ने इस कार्यक्रम के आयोजन की जांच की मांग की है. कांग्रेस ने जहां गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने और सरकार से इस्तीफे की मांग की, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने इस त्रासदी की जांच की मांग की है.

रविवार को रायगढ़ जिले के खारघर में 306 एकड़ में फैले मैदान में समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार से सम्मानित करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग आए थे. घटनास्थल के सबसे नजदीकी मौसम विज्ञान केंद्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि रविवार को कार्यक्रम में शामिल हुए 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई थी जबकि दो मरीजों की बाद में मौत हो गई जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया.

अमित शाह समेत कई नेता थे मौजूद
कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री शिंदे ने मौतों को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और कहा था कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस बात की जांच की मांग की है कि नवी मुंबई में दोपहर के समय जब तापमान बहुत अधिक होता है तो ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह का आयोजन कैसे किया गया.

पीड़ितों से मिलने पहुंचे पवार
पवार ने रविवार देर रात नवी मुंबई के कमोठे स्थित एमजीएम अस्पताल का दौरा किया और लू से पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार का कार्यक्रम था. अप्रैल-मई में तापमान बहुत ज्यादा रहता है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए, इस बात की जांच की जानी चाहिए कि पुरस्कार समारोह के लिए दोपहर का समय किसने तय किया था.’ शाह ने कार्यक्रम में धर्माधिकारी को सम्मानित किया था.

शिंदे सरकार पर चले गैर इरादतन हत्या का केस
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि लू लगने से हुई मौतों के लिए शिंदे सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. पटोले ने पुणे में कहा, ‘यह एक सरकारी कार्यक्रम है. इसमें शामिल होने वाले लाखों लोगों को धूप से बचाने के लिये कोई इंतजाम क्यों नहीं था? यह अमानवीय है और इसलिए लोग मांग कर रहे हैं कि महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए.’

सुप्रिया सुले बोलीं, ये राज्य के लिए एक काला दिन
राकांपा की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने घटना की जांच के लिये समिति बनाए जाने की मांग की. सुले ने संवाददाताओं से कहा, ‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं. चूंकि तापमान बढ़ रहा है, इसलिए सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करते समय सभी को थोड़ा संवेदनशील होना चाहिए. मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अनुग्रह राशि की घोषणा करते हुए सुना, लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि मानव जीवन की कीमत पांच लाख रुपये नहीं हो सकती.’ सुले ने मांग की, “यह एक दुखद घटना है और यह राज्य के लिए एक काला दिन था. राज्य सरकार को एक (जांच) समिति बनानी चाहिए.’

संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने हादसे के लिए महाराष्ट्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि लोगों की सहूलियत के बजाय राजनीति को तरजीह दी गई. राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह शाम को भी आयोजित किया जा सकता था, लेकिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पास समय नहीं था. इसलिए कार्यक्रम दिन में आयोजित किया गया और लोग भीषण गर्मी तथा लू की चपेट में आ गए.’

Tags: Eknath Shinde, Maharashtra News, NCP, Thane news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!