RCB vs CSK: चेन्नई के कॉनवे और दुबे ने खेली आतिशी पारी, बैंगलोर को मिला 227 रनों का टारगेट | csk vs rcb live score scorecard chennai super kings vs royal challengers bangalore

RCB vs CSK Live Score: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर) में मैच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023,
CSK
vs
RCB:
आईपीएल
के
मैच
नंबर
24
में
आज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
हाई-वोल्टेज
मैच
खेला
जा
रहा
है।
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेले
जा
रहे
इस
मैच
में
आरसीबी
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया।
वहीं
दूसरी
ओर
सीएसके
के
लिए
ओपनिंग
करने
आए
ऋतुराज
गायकवाड़
और
डेवॉन
कॉनवे
की
साझेदारी
लंबी
नहीं
टिक
सकी,
और
तीसरे
ओवर
में
मोहम्मद
सिराज
की
गेंद
पर
ऋतुराज
गायकवाड़
के
रूप
में
बड़ा
झटका
लगा।
चेन्नई
ने
20
ओवर
में
6
विकेट
गंवाकर
226
रन
बनाए
हैं।
बैंगलोर
को
227
रनों
का
टारगेट
मिला
है।
अजिंक्य
रहाणे
के
बाद
शुरू
हुआ
कॉनवे
का
प्रहार
गायकवाड़
को
महज
3
रन
पर
मोहम्मद
सिराज
ने
पवेलियन
का
रास्ता
दिखा
दिया।
सीएसके
के
लिए
तीसरे
नंबर
पर
बैटिंग
करने
आए
अजिंक्य
रहाणे
ने
आते
ही
ताबड़तोड़
बैटिंग
शुरू
कर
दी
है।
रहाणे
ने
तूफानी
बल्लेबाजी
करते
हुए
2
छक्कों
और
2
चौकों
की
मदद
से
38
रन
जड़
दिए।
हालांकि,
रहाणे
फिफ्टी
पूरी
करते
इससे
पहले
वानिंदु
हसरंगा
ने
उन्हें
38
रन
पर
आउट
कर
दिया।
वहीं
दूसरी
ओर
कॉनवे
की
बल्लेबाजी
लगातार
रफ्तार
पकड़ती
रही।
कॉनवे
के
बाद
शिवम
दुबे
ने
की
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
डेवॉन
कॉनवे
और
शिवम
दुबे
ने
तुफानी
पारी
खेलते
हुए
15
ओवर
के
बाद
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
स्कोर
को
2
विकेट
के
नुकसान
पर
165
रन
पर
पहुंचा
दिया।
ये
तूफानी
पारी
ओर
रफ्तार
पकड़ती
इससे
पहले
हर्षल
पटेल
ने
कॉनवे
को
पवेलियन
का
रास्ता
दिखा
दिया
है।
इसके
साथ
ही
डेवोन
कॉनवे
के
रूप
में
चेन्नई
को
तीसरा
झटका
लगा।
कॉनवे
ने
45
गेंदों
में
6
चौके
और
6
छक्के
की
मदद
से
83
रनों
की
शानदार
पारी
खेली।
वहीं
दूसरी
ओर
दुबे
की
तुफानी
पारी
जारी
रही।
डेवोन
कॉनवे
और
अजिंक्य
रहाणे
के
बाद
शिवम
दुबे
ने
जो
आतिशी
पारी
खेली
उसकी
जितनी
तारीफ
की
जाए
उतनी
कम
है।
दुबे
ने
27
गेंदों
में
2
चौके
और
5
छक्के
की
मदद
से
शानदार
52
रन
बनाए।
हालांकि,
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
178
रनों
पर
दूबे
के
रूप
में
चौथा
विकेट
गंवा
दिया।
इसके
बाद
खिलाड़ियों
के
आने-जाने
का
सिलसिला
शुरू
हो
गया।
18वें
ओवर
में
198
के
स्कोर
पर
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
अंबाती
रायडू
के
रूप
में
पांचवां
झटका
लगा।
रायडू
6
गेंदों
में
14
रन
बनाकर
आउट
हुए।
इसके
बाद
कोई
भी
खिलाड़ी
क्रीज
पर
नहीं
टिक
सका,
रविंद्र
जडेजा
10
रन
बनाकर
आउट
होकर
चलते
बने,
तो
वहीं
मोईन
अली
19
और
धोनी
1
रन
बनाकर
नाबाद
रहे।
सीएसके
ने
20
ओवर
में
आरसीबी
को
227
रन
का
लक्ष्य
दिया
है।
English summary
csk vs rcb live score scorecard chennai super kings vs royal challengers bangalore
Source link