सोनभद्रिका नदी के पुल व एप्रोच रोड में बाधक बन रहे मकान व दुकानें तोड़ी | Houses and shops being obstructed in Sonbhadrika river bridge and approach road were demolished

आलमपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर बन रहे पुल को लेकर सोमवार को प्रशासन का एक्शन देखने को मिला। यहां निर्माण में बाधा बने दोनों तरफ के अतिक्रमण को बुल्डोजर चलाकर ढहाया। लहार तहसीलदार अमित दुबे के नेतृत्व में पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड के निर्माण में बाधक बने अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाए।
आलमपुर में सोनभद्रिका नदी पर 24 मीटर चौड़ाई में एप्रोच रोड का पुल सहित निर्माण किया जाना है। इसकी जद में अनेक मकान और दुकानें आ रहीं थीं, जिन्हें हटाने की कार्यवाही सोमवार दोपहर चार बजे से की गई। प्रशासन ने कार्यवाही के लिए लोगों को पहले से नोटिस दे दिए थे। पुल के दूसरे तरफ के लोगों को नोटिस दिए बगैर तोड़ने पहुंचे प्रशासनिक अमले को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन लोगों को एक दिन का समय देने के बाद कार्रवाई बंद कर दी गई। यहां छह मकानों के आगे से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण की जद में आ रहे सौ साल से ज्यादा पुराने शिव मंदिर की बाहरी दीवार तोड़कर छोड़ दिया।
पुल के दूसरे तरफ बगैर नोटिस दिए तोड़ने पहुंचे
प्रशासन द्वारा कामाक्षा देवी मंदिर तरफ के लोगों को दो-तीन दिन पहले ही नोटिस थमा दिए थे। छत्रीबाग तरफ के लोगों को नोटिस नहीं दिए थे। आज प्रशासनिक अमला छत्रीबाग तरफ तोड़फोड़ करने पहुंचा तो लोग विफर गए। लोगों का कहना था कि हम लोगों को किसी प्रकार की सूचना या नोटिस नहीं दिए हैं। प्रशासन सीधे कार्यवाही करने आ गया है। इसके बाद वहां के लोगों को मंगलवार तक का समय देकर कार्यवाही बंद कर दी गई।

इनके अतिक्रमण तोड़े
अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान रामकुमार कौरव, नवल कौरव, अमोल कौरव, निर्मल कौरव, दिनेश चन्द्र सोनी, रामस्वरूप कानूनगो, नंदलाल शर्मा, पर्वत कौरव की जगह से अतिक्रमण हटाया गया।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यवाही के दौरान लहार तहसीलदार अमित दुबे, नायब तहसीलदार दर्शनलाल बौद्ध, एसडीओ PWD डीएस चौहान, शिवशंकर जाटव, SI रामशरण शर्मा, संजीव जाटव पटवारी सहित समस्त प्रशासनिक अमला एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
इनका कहना है
इस संबंध में लहार तहसीलदार अमित दुबे का कहना है कि लोगों को मंगलवार तक का समय दिया गया है। इसके बाद पुल के दूसरी तरफ कार्रवाई की जाएगी।


Source link