एक बार लगाएं पैसा और 10 साल तक करें कमाई, ये बिजनेस देगा हर महीने मोटा मुनाफा, जानें कैसे करें शुरू?

हाइलाइट्स
इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा बड़ा जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए.
इसकी खेती करने के 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपये कमा सकते हैं.
इसकी खेती में पानी की बहुत जरूरत भी नहीं होती है.
नई दिल्ली. आजकल लोगों का हेल्थ पर ज्यादा फोकस है. जिसके चलते ऑर्गेनिक फार्मिंग को काफी रफ्तार मिली है. अगर आप भी कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो फार्मिंग की तरफ रुख कर सकते हैं. सहजन की खेती (Sahjan farming) इसके लिए अच्छा ऑप्शन है. इसकी सबसे बड़ी वजह एक तो यह कि इसमें कई सारे लाभकारी गुण मौजूद हैं और दूसरा इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. आज हम आपको सहजन की खेती के बारे में बता रहे हैं. इस खेती को शुरू कर आप 6 लाख सालाना यानी 50 हजार रुपये मंथली तक कमा सकते हैं.
इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा बड़ा जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए. इसकी खेती करने के 10 महीने बाद एक एकड़ में किसान एक लाख रुपये कमा सकते हैं. सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है. कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत यह है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद चार साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती है.
सहजन की खेती
सहजन एक औषधी पौधा भी है. ऐसे पौधों की खेती के साथ इसकी मार्केटिंग और निर्यात भी करना आसान हो गया है. भारत ही नहीं पूरी दुनिया में सही तरीके से उगाई गई मेडिशनल क्रॉप की काफी डिमांड रहती है. सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) भी कहा जाता है. इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है. इसकी खेती में पानी की बहुत जरूरत नहीं होती और रख रखाव भी कम करना पड़ता है. सहजन की खेती काफी आसान पड़ती है और आप बड़े पैमाने नहीं करना चाहते तो अपनी सामान्य फसल के साथ भी इसकी खेती कर सकते हैं.
कैसे इलाके की होगी जरूरत
यह गर्म इलाकों में आसानी से फल फूल जाता है. इसको ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती. सर्द इलाकों में इसकी खेती बहुत प्रॉफिटेबल नहीं हो पाती, क्योंकि इसका फूल खिलने के लिए 25 से 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है. यह सूखी बलुई या चिकनी बलुई मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है. पहले साल के बाद साल में दो बार उत्पादन होता है और आम तौर पर एक पेड़ 10 साल तक अच्छा उत्पादन करता है. इसकी प्रमुख किस्में हैं कोयम्बटूर 2, रोहित 1, पी.के.एम 1 और पी.के.एम 2
कितनी होगी कमाई
एक एकड़ में करीब 1,200 पौधे लग सकते हैं. एक एकड़ में सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50 से 60 हजार रुपये आएगा. सहजन की सिर्फ पत्तियां बेचकर आप सालाना 60 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं सहजन का उत्पादन करने पर आप सालना 1 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, How to start a business, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 07:13 IST
Source link