[ad_1]

ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- ग्वालियर एयरपोर्ट पर दिया बयान
भाजपा से दो बार निष्कासित होने वाले प्रीतम लोधी अब भाजपा में वापस लौट आए हैं। भाजपा में वापस लौटते ही उनके सुर बदल गए हैं। ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में छाए प्रीतम सिंह लोधी अब बदल गए हैं।
वो ब्राह्मणों को ब्राह्मण देवता कहते नजर आए और बागेश्वर धाम के कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में बोले हैं कि उनसे कोई गिला शिकवा नहीं है। वो तो भाजपा के लिए ही काम कर रहे हैं। जल्द उनसे मुलाकात करंगा।
ग्वालियर के चर्चित नेता व पूर्व सीएम उमा भारती के करीबी प्रीतम लोधी कुछ महीने पहले ब्राह्मणों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्होंने शिवपुरी में एक सभा में ब्राह्मणो को पाखंडी कहा था। इसके बाद ब्राह्मणों समाज प्रीतम लोधी के बाद एकजुट हो गई थी। इसी बीच बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने पर प्रीतम लोधी को सीधे चुनौती दी थी। जब मामले ने तूल पकड़ा और ब्राह्मणों संगठन एकजुट हो गए तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को प्रीतम को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लेना पड़ा था। जिसके बाद प्रीतम ने BJP के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने वाले प्रीतम को OBC महासभा व दलित समाज का समर्थन मिला था। प्रीतम को मिले इस समर्थन से भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव मंे ग्वालियर-चंबल अंचल मंे अपनी नींव िहलते नजर आई। जिस पर हाल ही में प्रीतम लोधी को भाजपा ने भोपाल में एक कार्यक्रम में वापस भाजपा की सदस्यता दिलाई।
BJP में जाते ही प्रीतम ने लिया यू-टर्न
बता दें कि ब्राह्मणों के खिलाफ टिप्पणी कर सुर्खियों में आए प्रीतम निष्कासन के बाद वापस भाजपा में क्या लौटे उनके सुर बदल गए। दलित और पिछड़ों को कथावाचकों से बचने की सलाह देने वाले प्रीतम लोधी अब यू टर्न ले चुके हैं। उन्होंने ग्वालियर में कहा कि “कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री देश और हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं। मुझे उनसे अब कोई शिकवा नहीं है।
जल्द कथावाचक से मुलाकात करेंगे प्रीतम
भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने यह भी कहा कि अब जल्द ही “मैं उनसे बात करूंगा और उनसे मुलाकात करने जाऊंगा.” लोधी ने आगे कहा कि “धीरेन्द्र शास्त्री भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और हम भी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए हम उनके साथ हैं।
[ad_2]
Source link



