Home मध्यप्रदेश Mp News:भाजपा ने बूथों पर अंबेडकर जयंती मनाई, Vd बोले- बाबा साहब...

Mp News:भाजपा ने बूथों पर अंबेडकर जयंती मनाई, Vd बोले- बाबा साहब के विचारों को हमारी सरकार जमीन पर उतार रही – Mp News: Bjp Celebrated Ambedkar Jayanti At The Booths, Vd Said – Our Government Is Putting Babasaheb’s Ideas

41
0

[ad_1]

MP News: BJP celebrated Ambedkar Jayanti at the booths, VD said - Our government is putting Babasaheb's ideas

भाजपा ने प्रदेश में सभी बूथ पर मनाई अंबेडकर जयंती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को बूथों पर अंबेडकर जयंती मनाई। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डां. अंबेडकर की प्रतिमाओं, चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं सेवा बस्तियों में कार्यक्रम आयोजित कर अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नागरिकों एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सामाजिक न्याय पखवाडे के अंतर्गत डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित परिचर्चा एवं व्याख्यानों में बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। वहीं, केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किये गए उल्लेखनीय कार्यों की भी चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के अवसर पर उपस्थित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें’ और जय भीम के नारे लगाए। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जी ने संविधान देकर भारत की एकता और अखण्डता के साथ पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। पार्टी उनके विचारों पर काम करते हुए गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है। आज देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब से बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतारने और गरीबों के उत्थान के काम हुए। हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करें।

शर्मा ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बाबा साहब डॉ. अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा। बाबा साहब के विचारों को सशक्त बनाने का काम हम सभी मिलकर करेंगे।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here