[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रह चुके अंनत धुर्वे उर्फ अंतु भैया राजनीति से वापस शासकीय सेवा में लौट गए हैं। दरअसल वे भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर बना दिए गए हैं।
गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा नगर निगम कार्यालय में अनंत धुर्वे असिस्टेंट कमिश्नर थे लेकिन उन्होंने निगम चुनाव लड़ने के लिए 2 साल का वीआरएस ले लिया था। यहां उनकी किस्मत साथ नहीं दे पाई और लगभग 3000 वोटों से वह चुनाव हार गए थे।
चुनाव में मिली पराजय के बाद लगातार वह है राजनीति से दूर होते जा रहे थे ऐसे में एकाएक उन्हें दोबारा शासकीय सेवा में बहाली दे दी गई है।
विक्रम अहाके ने हराया था चुनाव
गौरतलब हो कि निगम में मेयर की सीट आदिवासी पद के लिए आरक्षित की गई थीं, ऐसे में कांग्रेस ने यहां विक्रम अहाके को प्रत्याशी बनाया था। वहीं, भाजपा ने असिस्टेंट कमिश्नर से वीआरएस लेने वाले अनंत धुर्वे पर दांव खेला था जिसमें विक्रम आकर ने चुनाव जीता था।
[ad_2]
Source link



