पिज्जा डिलीवरी करने वाले लड़के ने घर में शुरू किया ऐसा बिजनेस, पूरी दुनिया में हो गया नाम, 30 साल की उम्र में बना 10,000 करोड़ का मालिक

हाइलाइट्स
बेन फ्रांसिस ने 2012 में शुरू किया था कपड़े बनाना.
उन्होंने खासतौर पर जिम के लिए कपड़े बनाए थे.
बेन फ्रांसिस फोर्ब्स की बिलिनेयर लिस्ट में जगह बना चुके हैं.
नई दिल्ली. कोई ऐप बनाकर आपने करोड़ों रुपये कमाने वाले बहुत लोगों की चर्चा सुनी होगी. अगर आपके पास जबरदस्त और यूनिक आइडिया है तो टेक बिजनेस में अमूमन कोई प्रतिस्पर्धा आपको नहीं मिलेगी और आपके सफल होने संभावना काफी बढ़ जाएगी. लेकिन क्या आप एक ऐसे बिजनेस में सफलता के बारे में सोच सकते हैं जिसमें पहले से ही दुनियाभर की छोटी-बड़ी कंपनियां लगी हुई हैं. बेन फ्रांसिस नामक के एक 20 साल के लड़के न ऐसा केवल सोचा बल्कि कर के भी दिखाया. बेन फ्रांसिस ब्रिटेन के निवासी हैं लेकिन उनके ब्रैंड का नाम भारत में जिम जाने वाले हर शख्स जानता है. हम बात कर रहे हैं जिम शार्क (GymShark Success Story) की.
बेन फ्रांसिस को जिम का बहुत शौक था. उन्होंने पाया कि जिम जाने के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए कपड़ों की कमी है. बेन उस समय बर्मिंघम के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे. इस तरह वह अपना खर्चा चलाने के लिए डिलीवरी बॉय की नौकरी भी करते थे. बेन को लगा कि उन्हें जिम के लिए कपड़े बनाने की दिशा में कदम उठाना चाहिए. हालांकि, तब उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनका ये आइडिया उन्हें 10,000 करोड़ रुपये का मालिक बना देगा.
ये भी पढ़ें- पहला बिजनेस फेल, फिर मिला आइडिया, तो इन 2 लड़कों ने खड़ी कर दी 40,000 करोड़ की कंपनी
गैरेज से शुरू हुआ सफर
2012 में बेन ने अपने माता-पिता के घर में स्थित गैरेज में जिम के कपड़ों की एक छोटी सी दुकान लगाई. ये कपड़े उन्होंने खुद डिजाइन किए व बनाए थे. लोगों को उनके डिजाइन किए कपड़े खूब पसंद आए. केवल 4-5 साल के अंदर ही उनके बनाए कपड़े ब्रिटेन में जिम जाने वालों के बीच छा गए. बेन ने एडिडास और नाइकी से पहले स्थापित ब्रांड्स बीच अपनी जगह बना ली. जिम शार्क आज पश्चिम के देशों में बेहद जाना-माना नाम बन चुका है. इतना ही भारत में लोग इसके कपड़े खरीदते हैं. हालांकि, यहां कोई आउटलेट नहीं होने के कारण ये बाहर से आयात होते हैं और काफी महंगे मिलते हैं.
10,672 करोड़ की संपत्ति
2021 में बेन फ्रांसिस की नेटवर्थ करीब 6000 करोड़ रुपये थी. वही आज बढ़कर 10,672 करोड़ रुपये हो गई है. फोर्ब्स के अनुसार, बेन फ्रांसिस जिम शार्क में 70 फीसदी हिस्से के मालिक हैं और उनकी नेटवर्थ 1.3 अरब डॉलर है. बेन फ्रांसिस ने 2017 में जिमशार्क के सीईओ का पद छोड़ दिया था. उनका कहना था कि वह जिमशार्क के कपड़ों को इनोवेशन, लोगों के लिए सही डिजाइन के जरिए और बेहतर बनाने पर ध्यान देना चाहते हैं. बेन फ्रांसिस ने एक कनाडाई मॉडल से शादी की है और वह 2 जुड़वा बच्चों के पिता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : April 12, 2023, 17:33 IST
Source link