MI vs DC: बुड्ढा किसी और को कहना! पीयूष चावला की गेंदबाजी के दीवाने हुए फैंस, ये है रोहित का कमाल! | IPL 2023 MI vs DC Match in Hindi: Piyush Chawla beat the age in season so far, fans delights

IPL 2023 Today Match in Hindi: पीयूष चावला ने साबित कर दिया है कि उम्र महज एक आंकड़ा है और आईपीएल 2023 के अब तक हुए मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया है वह काबिले तारीफ है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

DC
vs
MI
Match
Today
in
Hindi:
आईपीएल
2023
के
16वें
मुकाबले
में
दिल्ली
कैपिटल्स
और
मुंबई
इंडियंस
के
बीच
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
रोहित
शर्मा
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
और
पीयूष
चावला
ने
अपनी
गेंदबाजी
से
सबका
मन
मोह
लिया।
टीम
से
दरकिनार-
चावला
एक
ऐसे
गेंदबाज
हैं
जो
काफी
अनुभवी
है
लेकिन
भारतीय
टीम
से
दरकिनार
कर
दिए
गए
हैं।
उनकी
उम्र
भी
34
साल
की
हो
चुकी
है
और
आईपीएल
2023
की
नीलामी
के
दौरान
भी
किसी
टीम
ने
उनको
लेने
में
खास
दिलचस्पी
नहीं
दिखाई
थी।
उनको
लेट
एंट्री
मिली
और
अब
उन्होंने
बड़े-बड़े
एक्सपर्ट
की
सोच
को
अपनी
फिरकी
की
तरह
घुमा
दिया
है।
गजब
की
गेंदबाजी-
चावला
ने
इस
मुकाबले
में
4
ओवर
में
22
रन
देकर
तीन
विकेट
लिए।
उनकी
गेंदबाजी
ने
दिल्ली
कैपिटल
की
टीम
को
बेहतरीन
स्थिति
से
बुरी
हालत
में
कर
दिया।
डीसी
ने
डेविड
वॉर्नर
और
मनीष
पांडे
के
बीच
साझेदारी
के
चलते
8.3
ओवर
में
2
विकेट
के
नुकसान
पर
76
रन
बना
दिए
थे
लेकिन
पीयूष
चावला
ने
नौवें
ओवर
में
पांडे
को
फंसा
दिया।
ऐसे
लिए
अपने
विकेट-
26
रन
बनाकर
खेल
रहे
पांडे
ने
कदमों
का
इस्तेमाल
किया
और
आगे
जाकर
टप्पे
को
खेल
दिया
लेकिन
गेंद
लॉन्ग
ऑफ
बाउंड्री
पर
खड़े
फिल्डर
के
हाथों
में
समा
गई।
जेसन
बेहरनडॉर्फ
ने
यह
बढ़िया
कैच
लपका
और
चावला
को
मैच
में
अपना
पहला
विकेट
मिला।
इसके
बाद
चावला
का
अगला
शिकार
बने
एक
खतरनाक
बल्लेबाज
रोवमैन
पॉवेल।
चावला
अपनी
अधिकतर
गेंद
गुगली
ही
करते
हैं
और
उन्होंने
इस
बार
ऑफ
स्टंप
पर
एक
ऐसी
गुगली
फेंकी
जिसको
पावेल
ने
सीधे
बल्ले
से
रोकने
का
प्रयास
किया।
लेकिन
गेंद
उनके
पैड
से
टकराई
जिस
पर
अंपायर
ने
अपनी
उंगली
उठा
दी।
Recommended
Video

IPL
2023:
Suryakumar
को
कैच
लेने
के
प्रयास
में
लगी
गंभीर
चोट,
जानें
खिलाड़ी
की
हालत
|
वनइंडिया
हिंदी
गुगली
पढ़नी
अभी
भी
मुश्किल-
फैसले
पर
रिव्यु
लिया
गया
लेकिन
यह
अंपायर
कॉल
साबित
हुई।
यह
चावला
का
दूसरा
विकेट
था
जिसने
दिल्ली
कैपिटल्स
की
चिंता
बढ़ानी
शुरू
कर
दी
थी।
देखते
ही
देखते
10.4
ओवर
में
86
रन
पर
4
विकेट
गिर
चुके
थे।
इसके
बाद
ललित
यादव
को
चावला
ने
फिर
गुगली
पर
बोल्ड
कर
दिया।
ललित
ने
गेंद
को
ड्राइव
करने
का
प्रयास
किया
लेकिन
बैट
और
पैड
के
बीच
बनी
दरार
से
गेंद
निकल
कर
सीधा
गिल्लियों
को
उड़ा
कर
चली
गई।
सोशल
मीडिया
पर
कई
वेरीफाइड
टि्वटर
अकाउंट
पीयूष
चावला
की
गेंदबाजी
की
गाथा
के
गुणगान
करने
लगे।
फैंस
हुए
खुश-
कमेंट्री
कर
रहे
लोगों
ने
भी
चावला
की
बहुत
तारीफ
की।
इस
सीजन
में
चावला
का
यह
तीसरा
मैच
है।
उन्होंने
आरसीबी
के
खिलाफ
पहले
मुकाबले
में
4
ओवर
में
26
रन
दिए
थे।
उन्होंने
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
खिलाफ
अपने
दूसरे
मुकाबले
में
4
ओवर
में
33
रन
देकर
एक
विकेट
लिया।
और
आज
4
ओवर
में
22
रन
देकर
तीन
विकेट
लिए।
आंकड़े
दिखाते
हैं
कि
चावला
ना
सिर्फ
विकेट
ले
रहे
हैं
बल्कि
रन
भी
रोक
रहे
हैं।

फैंस
ये
भी
कहते
हैं
कि
पीयूष
चावला
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
में
राशिद
खान
बन
गए
हैं।
मीम्स
भी
वायरल
हो
रही
हैं
जिसमें
चावला
की
फोटो
लगाकर
लिखा
है-
बुड्ढा
होगा
तेरा
बाप!

44
बल्लेबाजों
को
बोल्ड
कर
चुके
हैं-
यह
चावला
का
44वां
बोल्ड
विकेट
था
जो
उन्होंने
आईपीएल
में
लिया।
उनसे
ऊपर
आईपीएल
में
बोल्ड
करने
के
मामले
में
केवल
लसिथ
मलिंगा
है
जिन्होंने
63
बार
खिलाड़ियों
को
इस
लीग
में
बोल्ड
किया
है।
यूजर
यह
भी
कहते
हैं
कि
मुंबई
इंडियंस
ने
पीयूष
चावला
का
कैरियर
ही
जिंदा
कर
दिया
है।
English summary
IPL 2023 MI vs DC Match in Hindi: Piyush Chawla beat the age in season so far, fans delights
Source link