Home मध्यप्रदेश Bollywood:दिल में दर्द समेटकर भी दुनिया को हंसाता है कॉमेडियन- संजय मिश्रा...

Bollywood:दिल में दर्द समेटकर भी दुनिया को हंसाता है कॉमेडियन- संजय मिश्रा – Movie Film Chal Zindagi Actor Sanjay Mishra

45
0

[ad_1]

movie film chal zindagi actor sanjay mishra

अभिनेता संजय मिश्रा
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

टीम चल जिंदगी अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए जोरों से लगी हुई है। इसी सिलसिले में टीम मंगलवार को इंदौर पहुंची। जहां चल जिंदगी के कलाकार गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों और मीडिया से से मुखातिब भी हुए। कलाकारों ने बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया और उनके साथ डिफरेंट एक्टिविटी में भी पार्टिसिपेट किया। चल जिंदगी एक जीवन से जुड़ी फिल्म है। यह इस बारे में है कि कैसे जिंदगी के सफर में लाइफ और इमोशन एक रोड ट्रीप पर हमारी बाइक पर एक साथ होती हैं। फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा, बहुमुखी विवेक दहिया, जो स्टेट ऑफ सीज में अपने अविश्वसनीय काम के लिए जाने जाते हैं, शैनन के एक शानदार एक्ट्रेस-सिंगर और महान गायक कुमार शानू की बेटी भी हैं, इसके अलावा चल जिंदगी में मीता वशिष्ठ, विक्रम सिंह, संदीप शर्मा, और विवान शर्मा का शानदार अभिनय देखने के लिए मिलेगा।

इस अवसर पर अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा, “फिल्म को देखने के बाद आप समझ सकेंगे हैं कि मैंने ‘चल जिंदगी’ को क्यों चुना। साथ ही, मैं फैंस को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सभी ने मिलकर जो मास्टर पीस तैयार किया है उसको दर्शकों को देखने में बहुत आनंद आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक एक्टर का काम बहुत जिम्मेदारी भरा होता है। अपने दिल में दर्द छुपाकर भी वह दूसरों को हंसाता है। डायरेक्टर विवेक शर्मा ने कहा, चल जिंदगी का यह हमारा पहला टूर है और पोस्टर लांच होने के बाद से उसको मिली प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं। धन्यवाद इंदौर और यहां के लोगों का इतने शानदार स्वागत करने के लिए और फिल्म को सपोर्ट और प्यार करते रहें। यह महत्वाकांक्षी फिल्म डायरेक्टर विवेक शर्मा द्वारा निर्देशित है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। चल जिंदगी के पोस्टर में संजय मिश्रा, विवेक दहिया और शैनन के को लेह-लद्दाख की घाटी में देखा जा सकता है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here