मध्यप्रदेश

पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा | The victim’s family sat on an indefinite strike outside the SP office


नीमच21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष्मान कार्ड के उपयोग को लेकर बीते 11 मार्च को नीमच के निजी चौधरी नर्सिंग होम में डॉक्टर अभिषेक तिवारी, स्टाफ ने पीड़ित पक्ष महेश जेरिया और उनकी पत्नी मंजू जेरिया के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज करने के आरोप लगाए। जिसके बाद उनके समाजजन अस्पताल पहुंचे थे। बाद में समाजजन और अस्पताल स्टाफ के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में डॉक्टर अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने महेश जेरिया और समाजजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने भी अस्पताल स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ थाने सहित अन्य प्रशासनिक विभागों में शिकायत कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष और जेरिया समाज मंगलवार से एसपी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। महेश जेरिया ने कहा कि 11 मार्च को चौधरी नर्सिंग होम आयुष्मान कार्ड को लेकर कुछ विवाद हुआ, जिसमें डॉक्टर अभिषेक तिवारी और स्टाफ ने हमारे साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट किया।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि हमारे द्वारा सिटी थाना, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक महोदय और मुख्यमंत्री के नीमच आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिए लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे हम खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं और हमारे पास न्याय पाने के लिए धरने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए आज से हम जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!