Mp News:सीहोर के बिजासन धाम सलकनपुर में बनेगा रेस्ट हाउस, बोरी में बनाएंगे आयुष हॉस्पिटल – Mp News: Rest House To Be Built In Bijasan Dham Salkanpur Of Sehore, Ayush Hospital To Be Built In Bori

सीहोर में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते मुख्यमंत्री।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 60 करोड़ 87 लाख रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 28 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत के नौ निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा 32 करोड़ 56 लाख रुपये के 10 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी नगर के गौरव दिवस के अवसर पर सात करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से ग्राम बोरी में आयुष चिकित्सालय के निर्माण, चार करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से सलकनपुर में गेस्ट हाउस का निर्माण, कायाकल्प अभियान में चार करोड़ 96 लाख रुपये से सड़कों के सुधार एवं अपग्रेडेशन के अतिरिक्त कार्य, अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत चार करोड़ 64 लाख रुपये से भब्बड़ नदी का रिनोवेशन एवं सौन्दर्यीकरण तथा दो नग पेयजल टंकी (क्षमता 5.00 लाख कि.ली.) के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने सलकनपुर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता को देखा और सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव, सलकनपुर ट्रस्ट अध्यक्ष महेश उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंदिर परिसर का होगा विस्तार
मुख्यमंत्री ने 23 मई 2022 को सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख 72 हजार रूपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया था। इसमें छह करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से देवीधाम सलकनपुर में शिव मंदिर के समीप पार्किंग तथा शिव मंदिर के विभिन्न विकास कार्य, 16 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से मंदिर परिसर का विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा भोजशाला एवं सूर्य द्वार का नवीनीकरण, 11 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से मेला ग्राउंड का विकास, सिंह द्वार का विस्तार कार्य एवं सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य तथा आठ करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से 125 नवीन दुकानों का निर्माण एवं छह भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रेमबाई को फूल माला पहनाकर गले से लगाया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर मंदिर प्रांगण में फूलों की दुकान लगाने वाली प्रेमबाई से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना। उन्होंने प्रेमबाई को फूलमाला पहनाकर गले से लगाया। इस दौरान प्रेमबाई भाव विभोर हो गई। सलकनपुर निवासी प्रेमबाई सलकनपुर मंदिर के प्रवेश द्वार पर फूलों की दुकान लगाती है।
Source link