अजब गजब

काबिल नहीं करामाती हैं आईआईटियन कार्तिक शर्मा, एक दांव में झटके थे 16 हजार करोड़, अभी 23 हजार करोड़ के मालिक

हाइलाइट्स

शुरू में कार्तिक ने मैकेंजी एंड कंपनी में नौकरी की.
टाइगर ग्‍लोबल में भी उन्‍होंने काम किया है.
2006 में उन्‍होंने अपनी कंपनी शुरू की.

नई दिल्‍ली. बहुत से युवा भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा देश ही नहीं दुनिया में भी मनवाया है. इनमें कार्तिक शर्मा भी शामिल हैं. आज कार्तिक शर्मा (Karthik Sarma) की गिनती अमेरिका के टॉप हेज फंड मैनेजर्स में होती है. उनका नाम युवा सेल्‍फ मेड अरबपतियों की लिस्‍ट में भी शामिल हैं. साल 2006 में उन्‍होंने एसआरएस इनवेस्‍टमेंट (SRS Investment) की स्‍थापना की थी. आज उनकी कंपनी 81,000 करोड़ रुपये के फंड का मैनेजमेंट कर रही है. कार्तिक शर्मा (Karthik Sarma Networth) की नेटवर्थ अब 23,000 करोड़ रुपये हो चुकी है. खास बात यह है कि कार्तिक ने अपनी एक ही डील से करीब 16,200 करोड़ झटक लिए थे. इसके बाद ही उनकी गिनती अमेरिका के टॉप हेज फंड मैनेजर्स में होने लगी.

भारत में जन्‍में शर्मा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, मद्रास के छात्र रहे हैं. आईआईटी से डिग्री लेने के बाद वे अमेरिका चले गए. वहां उन्‍होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मास्‍टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद उन्‍होंने मैकेंजी एंड कंपनी (McKenzie & Company) में 1998 में नौकरी शुरू कर दी. करीब तीन साल तक उन्‍होंने कंसल्‍टेंट के रूप में काम किया. इसके बाद उन्‍होंने टाइगर ग्‍लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) का रुख किया. यहां वे मैनेजिंग डायरेक्‍टर बने. हालांकि, शुरुआत में टाइगर ग्‍लोबल में उनकी क्षमता पर काफी लोगों ने शक किया. उन्‍हें लगा कि कार्तिक में वो बात नहीं है, जिसकी जरूरत कंपनी को है. लेकिन, कार्तिक ने अपनी काबिलियत से कुछ समय बात ही अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें-  कभी फ्लिपकार्ट में करते थे नौकरी, खड़ी कर दी 99,000 करोड़ की कंपनी, दिलचस्‍प है समीर और राहुल का कारोबारी सफर

2006 में शुरू की अपनी कंपनी
कार्तिक ने टाइगर ग्‍लोबल से इस्‍तीफा देकर साल 2006 में एसआरएस इनवेस्‍टमेंट के नाम से अपनी कंपनी शुरू की. साल 2010 में कार्तिक एसआरएस इनवेस्‍टमेंट ने एक कार रेंटल कंपनी के शेयरों में बड़ा दांव लगाया. लॉन्‍ग टर्म में कार्तिक के इस दांव ने उनके वारे-न्‍यारे कर दिए. 2021 आते-आते कार रेंटल कंपनी एविस के स्‍टॉक 456 फीसदी चढ़ गए.

इस डील से न केवल कार्तिक को मोटा मुनाफा हुआ, बल्कि हेज फंड मैनेजर के रूप में उनकी ख्‍याति का डंका भी बजने लगा. न्‍यूयार्क में रहे इस भारतवंशी अमेरिकी ने साल 2022 में अरबपतियों की सूची में एंट्री कर ली. आज कार्तिक की कंपनी एसआरएस इनवेस्‍टमेंट करीब 81,000 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रही है.

Tags: Business news in hindi, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!