भाजपा-शिवसेना मिलकर लड़ेंगे, साथ लहराएंगे भगवा… एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव पर खोले पत्ते

हाइलाइट्स
CM शिंदे ने कहा कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन का भगवा महाराष्ट्र में पूरे बहुमत से लहराएगा
उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व अगर सभी के मन में बस जाएगा तो हमारी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों से जुड़े एक सवाल पर शिंदे ने कहा, ‘उत्तर भारतीय और महाराष्ट्र कभी अलग नहीं रहे
लखनऊ. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने रविवार को कहा कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Loksabha Election) के दौरान शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन का भगवा महाराष्ट्र में पूरे बहुमत से लहराएगा. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे शिंदे ने संवाददाता सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आने वाले चुनाव में हमारी भूमिका बिल्कुल स्पष्ट है. हमारा भाजपा के साथ गठबंधन है. हम अयोध्या से ऊर्जा लेकर जाएंगे और 2024 में शिवसेना भाजपा का भगवा महाराष्ट्र में पूरे बहुमत से लहराएगा.’
शिंदे ने दावा किया कि अयोध्या और राम मंदिर (Ram Mandir) शिवसेना तथा भाजपा के लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारी आस्था और श्रद्धा का विषय है.’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘कई लोगों को हिंदुत्व से एलर्जी रही है और अब भी हो रही है. कई लोग जानबूझकर हिंदुत्व (Hinduttva) का अपमान कर रहे थे जबकि हिंदू धर्म एक जीवन प्रणाली है जिसमें एक सहिष्णुता है लेकिन कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व अगर सभी के मन में बस जाएगा तो हमारी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसी डर की वजह से आजादी के बाद से कई लोगों ने लगातार ऐसी कोशिश की, लेकिन वर्ष 2014 में हिंदुत्व के विचार वाली सरकार नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में इस देश में स्थापित हुई तब हिंदुत्व का जागरण हुआ. शिवसेना और भाजपा की विचारधारा एक ही है. कुछ लोग जानबूझकर गुमराह करने वाली बातें करते हैं लेकिन जनता समझदार है.’ शिंदे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम ने जहां पिता को नहीं दिए गए वचन की लाज रखने के लिए बिना किसी आपत्ति के 14 वर्ष का वनवास भोग लिया वहीं, ठाकरे ने अपने पिता बाला साहब ठाकरे की मंशा और इच्छा के विपरीत उन लोगों (कांग्रेस) के साथ मिलकर सत्ता के लालच में सरकार बना ली जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था.
आपके शहर से (अयोध्या)
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2019 में महाराष्ट्र का जनादेश था कि राज्य में शिवसेना (Shivsena) भाजपा गठबंधन की सरकार बने लेकिन स्वार्थ और कुर्सी के लालच में गलत कदम उठाया गया, लेकिन हम लोगों ने आठ-नौ महीने पहले उसे सुधार दिया.’ शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘मैं ऑफिस या घर में बैठकर आदेश देने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं. मैं फील्ड में जाकर काम करने वाला मुख्यमंत्री हूं.’
अपनी अयोध्या यात्रा को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की टिप्पणी के बारे में पूछे गए एक सवाल पर शिंदे ने कहा, ‘अजित पवार को मुझे यही कहना है कि राम मंदिर लाखों-करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रश्न है. अगर आप उसे फालतूगीरी बोलते हो तो राम भक्त आपको आपकी जगह दिखा देंगे.’ महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों से जुड़े एक सवाल पर शिंदे ने कहा, ‘उत्तर भारतीय और महाराष्ट्र कभी अलग नहीं रहे. वह हमारे साथ खड़े हैं कंधे से कंधा मिलाकर। जो उत्तर भारतीय कई सालों से वहां रह रहे हैं वे सभी महाराष्ट्रवासी हो गए हैं और उनको वे सभी सुविधाएं मिलती हैं जो मराठी लोगों को दी जाती हैं.’
इससे पहले, शिंदे ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए, राम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन किया और हनुमानगढ़ी भी गए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर हिंदुत्व का प्रतीक है और इसके साथ हमारी भावनाएं, श्रद्धा और अस्मिता भी जुड़ी है. अयोध्या में 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण का सपना साकार हो रहा है. मंदिर निर्माण कार्य इतनी तेजी से पूरा होगा यह कोई सोच भी नहीं सकता था. अयोध्या की यह यात्रा अलग ही एहसास दिला रही है और वह इसे सारी जिंदगी भूल नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि अयोध्या का बहुत तेजी से विकास हो रहा है और इससे लाखों लोगों को रोजी-रोटी में भी फायदा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya, BJP, Eknath Shinde, Lok Sabha Election 2024, Shiv sena
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 21:28 IST
Source link