Home मध्यप्रदेश उपार्जन केन्द्रों में किसानों का ट्रैक्टर आसानी से पहुंचे, जहां रास्ता नहीं...

उपार्जन केन्द्रों में किसानों का ट्रैक्टर आसानी से पहुंचे, जहां रास्ता नहीं है वहां जमीन को समतल करें | Rewa collector inspected procurement centers

36
0

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले के विभिन्न गेंहू खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। वेयर हाउस में उपस्थित अधिकारियों को सही ढंग से खरीदी करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। कलेक्टर ने जेके वेयर हाउस मनगवां, शिवा वेयर हाउस गंगेव, गढ़ एवं सोहागी के उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी है। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।

ध्यान रहे वेयर हाउस में बनाए गए खरीदों केन्द्रों व अन्य उपार्जन सेंटरों में ट्रैक्टर व ट्रॉली आसानी से आए व जाए। जिससे किसानों को उपज लाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। जहां रास्ता नहीं है, वहां जमीन को समतल कराए। केन्द्र में किसानों को बैठने के लिए छाया, पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था करें। खरीदी के संबंध में सभी निर्देश बोर्ड लगाकर केन्द्र में प्रदर्शित करें।

उपार्जित गेंहू की ऑनलाइन रसीद दे
किसानों द्वारा बुक स्लाट के अनुसार खरीदी करें। अधिक संख्या में किसानों के केन्द्र में पहुंचने पर क्रमवार टोकन दे। जो किसान पहले आया है, उससे पहले खरीद करें। उपार्जित गेंहू की ऑनलाइन रसीद दे। खरीदी केन्द्र में नियुक्त सर्वेयर गेंहू की गुणवत्ता की जांच कर ले। जिससे भंडारण में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह भी सुनिश्चित करे कि वेयर हाउस में भंडारण के लिए पर्याप्त मात्रा में स्थान रहे।

मौसम के कारण गेंहू की कटाई में देरी
कलेक्टर ने कहा कि असमय वर्षा के कारण गेंहू की कटाई में देरी हो रही है। मौसम खुला रहने पर इस सप्ताह के अखिर तक गेंहू के आवक बढ़ेगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक और जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सभी खरीदी केन्द्रों में तौल-कांटे हम्माल, उपार्जित गेंहू के भंडारण तथा समय पर परिवहन की व्यवस्था करें। खरीद के अनुमान के अनुसार सभी खरीदी केन्द्रों में बारदाने उपलब्ध रहे।

तिरपाल की भी व्यवस्था अभी से कर ले
केन्द्रों में गेंहू की बोरियों को व्यवस्थित रखें। सभी केन्द्रों में तिरपाल की व्यवस्था करें। जिससे असमय वर्षा से गेंहू को बचाया जा सके। किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान एसडीएम एके झा, तहसीलदार दीपिका पाव, जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय सहित नगरीय आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक और उपार्जन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here