स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: Delhi Capitals की चुनौती और बढ़ी, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ कम से कम दो मैचों से बाहर- रिपोर्ट | IPL 2023 in Hindi: Challenge of Delhi Capitals increased, as Mitchell Marsh will be unavailable for 1 week- Reports

IPL 2023 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में लगातार दो मैच हारकर बाकी टीमों की तुलना में सबसे खराब शुरुआत कर चुकी है और अभी उनके सामने चुनौतियां और बढ़ने जा रही है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Delhi Capitals


IPL
2023
Updates
in
Hindi:

इंडियन
प्रीमियर
लीग
के
16वें
सीजन
में
अगर
किसी
टीम
ने
सबसे
खराब
शुरुआत
की
है
तो
वह
दिल्ली
कैपिटल्स
है।
दिल्ली
ने
लखनऊ
और
गुजरात
के
खिलाफ
हुए
अपने
दोनों
मुकाबले
अभी
तक
हारे
हैं
और
दोनों
ही
मैचों
में
उनको
अच्छी
तरह
से
मात
मिली
है।
पहले
से
ही
ऋषभ
पंत
के
बिना
खेल
रही
इस
टीम
के
लिए
एक
और
झटके
वाली
खबर

रही
है।


मिशेल
मार्श-

दिल्ली
कैपिटल्स
के
धाकड़
ऑलराउंडर
मिशेल
मार्स
1
सप्ताह
के
लिए
उपलब्ध
नहीं
रहेंगे।
मिशेल
मार्च
को
दिल्ली
कैपिटल्स
ने
पिछले
सीजन
में
6.25
करोड
रुपए
में
खरीदा
था।
वे
ऑस्ट्रेलियाई
ऑलराउंडर
है
जो
मीडियम
पेस
बॉलिंग
के
अलावा
बहुत
ही
आक्रामक
बल्लेबाजी
करके
दे
सकते
हैं।
हालांकि
राहत
की
बात
यह
है
कि
मार्श
1
सप्ताह
बाद
लौट
आएंगे
क्योंकि
यह
छुट्टी
उन्होंने
किसी
चोट
के
चलते
नहीं
बल्कि
अपनी
शादी
के
लिए
ली
है।

RCB ने की रीस टॉपले, रजत पाटीदार के रिप्लेसमेंट की घोषणा, वेन पार्नेल और 26 साल के बॉलर के मिली जगहRCB
ने
की
रीस
टॉपले,
रजत
पाटीदार
के
रिप्लेसमेंट
की
घोषणा,
वेन
पार्नेल
और
26
साल
के
बॉलर
के
मिली
जगह

Recommended
Video

IPL
2023:
RCB
की
खराब
किस्मत,
बीच
मैच
में
ही
धाकड़
तेज
गेंदबाज
हुआ
पूरी
लीग
से
बाहर
|
वनइंडिया
हिंदी


शादी
के
लिए
जाने
का
फैसला
लिया-

क्रिकबज
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
मिशेल
अपने
घर
वापस
जा
रहे
हैं
क्योंकि
उनको
शादी
करनी
है
और
वह
1
हफ्ते
तक
उपलब्ध
नहीं
होंगे।
इसका
सीधा
मतलब
यह
है
कि
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
को
अपने
कम
से
कम
अगले
2
मुकाबले
स्टार
ऑलराउंडर
के
बिना
खेलने
होंगे।


डीसी
के
मैच-

डीसी
का
अगला
मैच
कल
यानी
8
अप्रैल
को
है
जो
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
गुवाहाटी
के
बसपा
क्रिकेट
स्टेडियम
में
है।
दिल्ली
को
कल
इसके
बाद
11
अप्रैल
को
दिल्ली
की
टीम
अपने
घरेलू
मैदान
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
खेलेगी।
देखना
होगा
कि
15
अप्रैल
को
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
आरसीबी
के
खिलाफ
होने
वाले
मुकाबले
के
लिए
मार्श
जुड़ते
हैं
या
नहीं।


दोनों
बार
बोल्ड
हुए
हैं
मार्श-

वैसे
मार्श
अभी
तक
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
अपनी
छाप
छोड़ने
में
कामयाब
नहीं
रहे
हैं
क्योंकि
उनको
पहले
मैच
में
वुड
ने
गोल्डन
डक
पर
बोल्ड
कर
दिया
था।
उन्होंने
उस
मुकाबले
में
गेंदबाजी
भी
नहीं
की
थी।
दूसरे
मैच
में
उनको
मोहम्मद
शमी
ने
बोल्ड
किया
था
उन्होंने
आउट
होने
से
पहले
4
गेंदों
पर
मात्र
4
ही
रन
बनाए
थे।
मार्श
ने
उस
मैच
में
गेंदबाजी
में
3.1
ओवर
में
24
रन
देकर
विजय
शंकर
का
विकेट
लिया
था।

English summary

IPL 2023 in Hindi: Challenge of Delhi Capitals increased, as Mitchell Marsh will be unavailable for 1 week- Reports


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!