स्पोर्ट्स/फिल्मी

BAN vs IRE: आयरलैंड ने नहीं टेके घुटने, लोरकन टकर बने टेस्ट शतक लगाने वाले देश के दूसरे बल्लेबाज | BAN vs IRE Only Test: Lorcan Tucker becomes 2nd Ireland batter to score test century

BAN vs IRE Test: आयरलैंड की टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ते हुए बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में हो रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बैटिंग में शानदार वापसी का उदाहरण पेश किया।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
BAN vs IRE Only Test


IRE
vs
BAN
Test
in
Hindi:

आयरलैंड
की
टीम
बांग्लादेश
के
लंबे
दौरे
पर
अपना
एकमात्र
टेस्ट
मुकाबला
ढाका
के
शेरे
बंग्ला
नेशनल
स्टेडियम
में
खेल
रही
है
जहां
उन्होंने
तीसरे
दिन
की
समाप्ति
पर
8
विकेट
के
नुकसान
पर
286
रन
बना
लिए
हैं
और
अपनी
बढ़त
को
131
रन
कर
दिया
है।
अगर
सब
कुछ
ठीक
रहा
तो
बांग्लादेश
को
कल
एक
आसान
जीत
मिलनी
चाहिए
लेकिन
आयरिश
टीम
के
प्रयास
की
सराहना
करनी
होगी
जिन्होंने
इस
मैच
को
अभी
तक
एकतरफा
नहीं
होने
दिया
है।

इस
मैच
में
आयरलैंड
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बैटिंग
करते
हुए
214
ही
रन
बनाए
थे
जिसके
जवाब
में
बांग्लादेश
ने
पहले
बैटिंग
करते
हुए
369
रन
बनाए।
जब
आयरिश
टीम
दूसरी
पारी
में
भी
ढेर
होती
हुई
दिखाई
दे
रही
थी
तब
विकेटकीपर
लोरकन
टकर
ने
162
गेंदों
पर
108
रनों
की
पारी
खेली
थी
और
वे
आयरलैंड
की
ओर
से
टेस्ट
शतक
जड़ने
वाले
दूसरे
बल्लेबाज
बन
गए।
इससे
पहले
ओ’ब्रायन
ने
पाकिस्तान
के
खिलाफ
2018
में
शतक
लगाया
था।


क्रिकेट
में
इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
रोमांच
यहां
पढ़ें-

IPL
2023
New
Stars:
4
होनहार
भारतीय
युवा
जो
बन
सकते
हैं
भविष्य
के
सुपरस्टार
बल्लेबाज

एक
समय
आयरलैंड
की
आधी
टीम
51
रनों
पर
पवेलियन
लौट
गई
थी
लेकिन
फिर
हैरी
टेक्टर
ने
56
रनों
की
पारी
खेली।
फिर
टकर
और
एंडी
मैकब्रिन
के
बीच
शतकीय
साझेदारी
हुई।
एंडी
अभी
भी
144
गेंदों
पर
71
रन
बनाकर
नाबाद
हैं
और
कल
अपनी
टीम
की
बढ़त
को
200
के
जितना
संभव
हो
उतना
करीब
ले
जाने
की
पूरी
कोशिश
करेंगे।
ऐसा
हुआ
तो
मैच
में
जान

जाएगी।

टकर
ने
पहली
पारी
में
भी
37
रन
बनाए
थे।
वहीं
टेक्टर
ने
50
रनों
का
योगदान
दिया
था।
टकर
की
उम्र
26
साल
है
और
वे
बल्लेबाजी
में
बहुत
ही
साधारण
आंकड़े
आंकड़े
रखते
हैं
लेकिन
उनकी
पारी
बताती
है
कि
उनके
पास
हुनर
की
कोई
कमी
नहीं
है।
उन्होंने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
23.31
की
औसत
के
साथ
बल्लेबाजी
की
है।

लोरकन
टकर
35
वनडे
और
52
टी20
इंटरनेशनल
मैच
भी
खेल
चुके
हैं
जहां
उन्होंने
क्रमशः
19.88
और
20.58
के
औसत
से
रन
बनाए
हैं।
इससे
पहले
बांग्लादेश
की
ओर
मुश्फिकर
ने
126
रनों
की
पारी
खेली
थी
और
तैजुल
इस्लाम
ने
5
विकेट
हासिल
किए
थे।

English summary

BAN vs IRE Only Test: Lorcan Tucker becomes 2nd Ireland batter to score test century


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!