देश/विदेश

कोरोना मरीजों में इस बार दिखाई दे रहे हैं ये दो प्रमुख लक्षण, फ्लू से हैं मिलते-जुलते

हाइलाइट्स

कोरोना के लक्षण इस बार पहले के वर्षों से अलग हैं.
मरीजों में कोरोना के लक्षण फ्लू और वायरल जैसे हैं.

नई दिल्‍ली. कोरोना ए‍क बार फिर अपना रंग दिखा रहा है. देश में कोविड के मरीजों की संख्‍या रोजाना बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 4 हजार से ज्‍यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्‍या भी अब 23 हजार से ऊपर हो गई है. हालांकि इस बार जो कोरोना संक्रमण हो रहा है उसमें कोरोना के सिर्फ दो ही लक्षण प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो यह कोरोना लगभग वायरल फीवर या फ्लू वायरस की तरह प्रतिक्रिया कर रहा है.

देश सहित दिल्‍ली-एनसीआर में भी कोरोना के मरीजों की संख्‍या में उछाल आया है ऐसे में दिल्‍ली के अस्‍पतालों में न केवल कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीज भर्ती हो रहे हैं बल्कि कोविड लक्षणों के साथ अस्‍पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्‍या भी बढ़ रही है.

दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल के एमएस ऑफिस से वरिष्‍ठ स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ ने न्‍यूज18 हिंदी को बताया कि अस्‍पताल में इस समय कोरोना के 6 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 3 मरीज आईसीयू में हैं, बाकी सामान्‍य कोविड बेड्स पर हैं. डॉ. बताते हैं कि इस बार कोरोना के लक्षण बहुत ज्‍यादा नहीं हैं. सिर्फ दो ही लक्षण मरीजों में प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ये दो लक्षण दे रहे दिखाई
डॉ. बताते हैं कि कोविड पॉजिटिव लोगों में सिर्फ बुखार और खांसी दो ही लक्षण प्रमुखता से मिल रहे हैं. इन नए कोरोना मरीजों में छींक आना, जुकाम, सिरदर्द, गले में दर्द या सूंघने की क्षमता का चले जाना जैसे लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं, जो कोरोना की पहले आ चुकी लहरों में सामने आए थे.

डॉ. कहते हैं कि कोरोना के ये लक्षण एकदम वायरल फीवर, मौसमी बुखार या इंफ्लूएंजा फ्लू वायरस जैसे ही हैं. ऐसे में लोग इन लक्षणों के सामने आने पर अस्‍पताल आ रहे हैं तो उनका कोविड टेस्‍ट किया जा रहा है, जिसमें कोरोना की पुष्टि हो रही है. वहीं इन लक्षणों पर जो लोग जांच नहीं करा रहे हैं, वे सामान्‍य फ्लू या वायरल फीवर की दवा खाकर घरों में रह रहे हैं.

डॉ. कहते हैं कि अगर किसी को ये लक्षण हैं तो कोरोना की जांच कराएं, साथ ही घर के अन्‍य लोगों में फैलने से रोकने के लिए कोविड अनुरूप व्‍यवहार का पालन जरूर करें. जब भी बाहर निकलें तो मास्‍क पहनें. हाथ सेनिटाइज करें. सोशल डिस्‍टेंसिंग रखें.

Tags: Corona Virus, COVID 19


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!