[ad_1]
सीहोर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीहोर जिले के नजदीकी ग्राम आमाझीर में बच्चे के झूला झूलने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, ग्राम के ही दो परिवारों के बीच विवाद हो गया जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला सीहोर मंडी थाना क्षेत्र के आमाझीर गांव का है जहां एक 6 साल का मासूम दक्ष अपने मामा के घर के बगल में रहने वाले राकेश के घर खेलने गया था। इसी दौरान वह खेलते हुए राकेश के घर पर बने झूले बैठ गया। यह बात पडोसी को इस कदर नागवार गुजरी की उसने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से मासूम को गंभीर चोट आई परिजनों ने मंडी थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मंडी थाना पुलिस का कहना है कि पहले बच्चे की ओर से उनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है तथा बाद में दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई है दोनों की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link

