[ad_1]

बाघ के हमले में फिर एक युवक की मौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपने बाघों के लिए देशभर में प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों के आदमखोर होने के चलते सुर्खियों में है। हाल ही में फिर एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल युवक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मानपुर रेंज में रिश्तेदारी में आया था। सुबह के वक्त युवक शौच के लिए मानपुर बफर जोन के मझखेता बीट के कुंभई पीएफ 333 में गया हुआ था। तभी बाघ ने अचानक झाड़ियों से निकलकर झपट्टा मारा और युवक को मौत के घाट उतार दिया। बाघ के हमले में बिजौरी गांव निवासी युवक अनुज की सुबह पांच बजे मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश अहिरवार और वनरक्षक के साथ उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल टीम सर्च ऑपरेशन कर बाघ को ढूंढने का प्रयास कर रही।
बताया जा रहा है कि युवक पर हमले के बाद बाघ जंगल में भाग गया। वहीं, इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में हैं। आसपास के क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले बाघ सिर्फ रात में ही गांव के आसपास नजर आता था, लेकिन अब सुबह के वक्त भी वह लोगों पर हमला कर रहा है।
[ad_2]
Source link



