Home मध्यप्रदेश लोगों को डेढ़ किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी | Villagers...

लोगों को डेढ़ किमी दूर से लाना पड़ रहा पानी | Villagers of village Kotra of Raisen are facing water problem for 15 years, water has to be brought from a distance of one and a half km.

23
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • Villagers Of Village Kotra Of Raisen Are Facing Water Problem For 15 Years, Water Has To Be Brought From A Distance Of One And A Half Km.

रायसेन31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटरा के ग्रामीण पिछले 15 सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इस गांव में 250 से ज्यादा घर बने हुए हैं और उनमें 1200 लोगों की आबादी निवास करती है, लेकिन गांव के लोगों के लिए अब तक पीएचई विभाग ने पीने के पानी की व्यवस्था नहीं करवा पाया है। गर्मी से पहले ही गांव में जल संकट की स्थिति बनी रहती है।

गांव के लोग डेढ़ से दो किमी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं। इस परेशानी से गांव वालों को पूरे 12 महीना जूझना पड़ता है, क्योंकि गांव में पानी के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं है एक और जहां पानी की अधूरी पड़ी है वही हैंडपंप ही बंद है। अप्रैल-मई में ग्रामीणों को दूसरों गांवों से पानी लाना पड़ता है। गांव के जल संकट के कारण कई महिलाएं तो गर्मी के दिनों में अपने मायके चली जाती हैं।

गांव के लोग स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी तक से पानी की समस्या से अवगत करा चुके हैं। हालांकि उनकी इस समस्या से स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जल्द से जल्द निजात दिलाने का आश्वासन उनको एक माह पहले दिया था।

सिर्फ पाइप लाइन बिछाई नहीं बनवाई टंकी

कोटरा गांव में नल जल योजना के लिए लाखों रुपए की राशि भी स्वीकृत हुई थी। ठेका लेने वाले ठेकेदार ने टंकी का फाउंडेशन बनाकर छोड़ दिया है। पानी की टंकी तो आज तक नहीं बनवाई गई> इतना ही नहीं गांव के भीतर लोहे की पानी की पाइप लाइन भी बिछा दी गई, लेकिन वह भी सालों से अधूरी पड़ी है।

इसके बाद भी पीएचई के अधिकारियों ने इस गांव में नल योजना को अब तक प्रारंभ नहीं करा पाए। गांव के राजेश ठाकुर सौरभ बघेल लेखराज बघेल और कन्हैयालाल ठाकुर ने बताया कि 15 साल से पानी की समस्या गांव में बनी हुई है। इस कारण उन्हें पीने के पानी के लिए अभी से परेशान होना पड़ रहा है। गर्मी में परेशानी और बढ़ेगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here