स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: वॉर्नर की तूफानी पारी को मार्क वुड के 5 विकेट ने किया बेकार, लखनऊ ने 50 रन से मैच जीता | IPL 2023 Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 50 runs

IPL 2023 LSG vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का दबाव सहन नहीं कर पाए। मार्क वुड ने बाकी का काम पूरा कर दिया।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
LSG vs DC


Lucknow
Super
Giants
vs
Delhi
Capitals
Match:

लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
आईपीएल
में
अपने
पहले
मुकाबले
में
जीत
दर्ज
करते
हुए
लीग
का
शानदार
आगाज
किया
है।
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
को
लखनऊ
ने
50
रनों
के
अंतर
से
पराजित
कर
दिया।
पहले
खेलते
हुए
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
6
विकेट
पर
193
रन
बनाये।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
9
विकेट
पर
143
रन
बना
पाई।

अर्शदीप ने केकेआर को तहस-नहस कर दिया, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आंधीअर्शदीप
ने
केकेआर
को
तहस-नहस
कर
दिया,
ट्विटर
पर
प्रतिक्रियाओं
की
आंधी

टॉस
हारकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
कप्तान
केएल
राहुल
का
विकेट
गंवा
दिया।
वह
8
रनों
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
पवेलियन
चले
गए
काइल
मेयर्स
और
दीपक
हूडा
ने
मिलकर
स्कोर
98
तक
पहुंचा
दिया।
हालांकि
हूडा
17
रन
बनाकर
चलते
बने
लेकिन
मेयर्स
के
बल्ले
से
अर्धशतकीय
पारी
देखने
को
मिली।
निकोलस
पूरन
ने
भी
तूफानी
अंदाज
में
बल्लेबाजी
करते
हुए
36
रनों
की
धाकड़
पारी
खेली।
अंतिम
गेंद
पर
कृष्णप्पा
गौतम
ने
छक्के
से
लखनऊ
का
स्कोर
6
विकेट
पर
193
रन
तक
पहुंचा
दिया।
दिल्ली
के
लिए
चेतन
सकारिया
और
खलील
अहमद
ने
2-2
विकेट
हासिल
किये।

जवाब
में
खेलते
हुए
दिल्ली
के
लिए
डेविड
वॉर्नर
और
पृथ्वी
शॉ
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
41
रन
जोड़े।
शॉ
को
मार्क
वुड
ने
12
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
करते
हुए
इस
भागीदारी
को
तोड़
दिया।
इसके
बाद
दिल्ली
की
स्थिति
लगातार
खराब
होती
चली
गई।
मिचेल
मार्श
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए
और
सरफराज
खान
के
बल्ले
से
4
रन
आये।
रिली
रूसो
ने
तूफानी
अंदाज
में
बैटिंग
की
लेकिन
उनको
30
के
निजी
स्कोर
पर
रवि
बिश्नोई
ने
पवेलियन
भेज
दिया।
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
एक
छोर
पर
खड़े
रहे
और
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे।

वॉर्नर
भी
बाद
में
48
गेंदों
में
56
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
अक्षर
पटेल
ने
16
रन
बनाए।
अंततः
दिल्ली
कैपिटल्स
9
विकेट
पर
143
रन
बना
पाई।
लखनऊ
के
लिए
मार्क
वुड
ने
धाकड़
गेंदबाजी
का
प्रदर्शन
किया
और
14
रन
देकर
5
विकेट
झटके।
आवेश
खान
और
रवि
बिश्नोई
को
भी
2-2
विकेट
मिले।

Recommended
Video

IPL
2023:
David
Warner
ने
Family
को
किया
याद,
कप्तान
ने
जूतों
पर
लिखा
सभी
का
नाम
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Lucknow Super Giants beat Delhi Capitals by 50 runs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!