[ad_1]
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विजयवर्गीय हवन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में आकाश के पीए के पास बेलेश्वर मंदिर के हवन में शामिल होने के लिए बार-बार कॉल भी आ रहे थे। फोन पर आयोजकों ने कहा था कि हवन अब समाप्त होने वाला है। आरती के समय आ जाना।

File photo
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से ३६ लोगों की मौत हो गई। मंदिर में चल रहे हवन और आरती में कुछ अन्य लोग भी जाना चाहते थे, लेकिन हादसे के वक्त उनका जाना टल गया या देरी से पहुंचे। उन खुशकिस्मत लोगों में क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल है। पटेल नगर उनके विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। उन्हें बेलेश्वर मंदिर में होने वाले हवन में शामिल होने का निमंत्रण था।
हवन में शामिल होने के लिए निकल गए थे विजयवर्गीय
विजयवर्गीय हवन में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। रास्ते में आकाश के पीए के पास बेलेश्वर मंदिर के हवन में शामिल होने के लिए बार-बार कॉल भी आ रहे थे। फोन पर आयोजकों ने कहा था कि हवन अब समाप्त होने वाला है। आरती के समय आ जाना। विजयवर्गीय पटेल नगर जाने से पहले छावनी की जगन्नाथ धर्मशाला में रामनवमी पर हुए एक अन्य आयोजन के लिए रुक गए। यदि वे यहां नहीं रुकते तो खुद हादसे का शिकार हो सकते थे।
वे धर्मशाला में पहुंचे ही थे, इस बीच पांच मिनट के बाद पार्षद मृदुल अग्रवाल का फोन उनके पीए के पास आया और उन्होंने बावड़ी धंसने की खबर दी। इसके बाद विजयवर्गीय सीधे घटनास्थल के लिए पहुंच गए और अफसरों को हादसा होने की जानकारी दी।
[ad_2]
Source link



