स्पोर्ट्स/फिल्मी

April Fool’s Day: जब सचिन के चलते दुखी गांगुली ने लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, जानिए क्या था मामला? | April Fool’s Day: When sad Sachin Tendulkar decided to quit the captaincy due to Sachin Tendulkar- Harbhajan singh

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अपने विस्फोटक खेल से कई बार भारत को विजय दिलाई है। गांगुली ने सहवाग के लिए अपनी ओपनिंग सीट छोड़ी दी थी।

Cricket

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News
April Fool’s Day:


April
Fool’s
Day:

क्रिकेट
के
मैदान
पर
खिलाड़ियों
का
दूसरा
रूप
होता
है,
वो
एक
जुट
होकर
अपनी
टीम
को
जीत
दिलाने
का
प्रयास
करता
है,
खिलाड़ियों
का
असाधारण
प्रदर्शन
ही
उन्हें
और
उनकी
टीम
को
आगे
लेकर
जाता
है
क्योंकि
क्रिकेट
किसी
एक
का
खेल
नहीं
है
बल्कि
ये
11
खिलाड़ियो
की
टीम
होती
है,
जिसमें
हर
एक
प्लेयर
को
अपना
योगदान
देना
होता
है
और
तब
भी
टीम
विजेता
बनती
है।
टीम
के
कैप्टन
का
रोल
काफी
अहम
होता
है
क्योंकि
उसी
के
कंधों
पर
टीम
को
बांधे
रखने
की
जिम्मेदारी
होती
है,
जो
इस
जिम्मेदारी
को
नभा
लेता
है
वो
ही
शानदार
कहलाता
है
और
ऐसे
ही
शानदार
क्रिकेटरों
में
से
एक
रहे
हैं
हैं
टीम
इंडिया
के
पूर्व
कप्तान
और
देश
के
बेहतरीन
कैप्टन
में
से
एक
सौरव
गांगुली,
जिन्होंने
क्रिकेट
प्रेमियों
को
बहुत
सारे
यादगार
लम्हे
दिए
हैं।


तेंदुलकर
और
गांगुली
के
किस्से
मशहूर

एक
दौर
था
जब
मास्टर
ब्लॉस्टर
सचिन
तेंदुलकर
और
बंगाल
टाइगर
सौरव
गांगुली
की
दोस्ती
के
किस्से
काफी
मशहूर
होते
थे,
इन
दोनों
की
जोड़ी
ने
कई
मैच
वीनिंग
मूवेंट
इंडिया
को
दिए
हैं।
सौरव
गांगुली
जहां
बहुत
एग्रेसिव
मैदान
पर
नजर
आते
थे
वहीं
तेंदुलकर
हमेशा
कूल
दिखते
थे
लेकिन
दोनों
ही
क्रिकटरों
को
पर्सनली
जानने
वाले
लोग
कहते
हैं
कि
सचिन
तेंदुलकर
पूरी
टीम
के
सबसे
शरारती
प्लेयर
थे
और
वो
ड्रेसिंग
रूम
में
जमकर
धमाल
मचाते
थे,
वो
किसी
की
लेग
पुलिंग
करने
का
कोई
भी
मौका
नहीं
छोड़ते
थे
और
इसी
क्रम
में
उन्होंने
एक
बार
सौरव
गांगुली
से
ऐसा
मजाक
कर
दिया
था,
जिसकी
वजह
से
गांगुली
उर्फ
दादा
ने
तो
कप्तानी
पद
से
इस्तीफा
देने
की
फैसला
ले
लिया
था।


अनएकेडमी
लाइव
सेशन
में
खोला
था
राज

दरअसल
ये
बात
सौरव
ने
कुछ
वक्त
पहले
अनएकेडमी
लाइव
सेशन
में
फैंस
के
साथ
शेयर
की
थी।
उन्होंने
बताया
था
कि
इंडिया
और
पाकिस्तान
के
बीच
सीरीज
चल
रही
थी
और
मेरा
बल्ला
आशा
के
अनुरुप
चल
नहीं
रहा
था।
मैं
स्कोर
नहीं
कर
पा
रहा
था।
थोड़ा
मन
ही
मन
परेशान
भी
था,
ऐसे
में
एक
अप्रैल
यानी
की
April
Fool
वाला
दिन

गया।
मैं
इतना
उस
वक्त
अपने
आप
में
खोया
हुआ
था
कि
मुझे
डेट
याद
ही
नहीं
थी।


‘बुरा
लगा
हो
तो
मैं
कप्तानी
छोड़
देता
हूं’

प्रैक्टिस
सेशन
के
बाद
जब
ड्रेसिंग
रूम
में
पहुंचा
तो
वहां
सचिन
और
हरभजन
सिंह
समेत
पूरी
टीम
के
खिलाड़ियों
ने
मुझे
घेर
लिया
और
कहा
कि
आपने
जो
कुछ
मीडिया
से
कहा
उसे
देखसुनकर
हमें
बहुत
दुख
हुआ,
अगर
आपको
शिकायत
थी
तो
आपको
हमलोगों
से
बात
करने
जरूरत
थी
ना
कि
मीडिया
की,
तब
सौरव
गांगुली
ने
कहा
कि
‘मैंने
तो
किसी
से
कुछ
नहीं
कहा
,
जिस
पर
सचिन-भज्जी
दोनों
ने
मुझ
पर
नाराजगी
जाहिर
की।
मैं
थोड़ा
अपसेट
हो
गया
उनकी
बात
सुनकर,
इसके
बाद
मैं
सीट
पर
बैठ
गया
और
फिर
कहा
कि
मैंने
कहा
कि
आप
लोगों
को
बुरा
लगा
हो
तो
मैं
कप्तानी
छोड़
देता
हूं।’


आज
तो
April
Fool’s
Day
है

कुछ
देर
बाद
मैंने
देखा
कि
हर
कोई
हंस
रहा
है।
जब
मुझे
कुछ
समझ
नहीं
आया
तो
हरभजन
मेरे
पासे
आये
और
मजाक
के
बारे
में
बताया,
तब
मुझे
याद
आया
कि
आज
तो
April
Fool’s
Day
है।
मैं
भी
बहुत
हंसा
फिर
लेकिन
मुझे
एहसास
हुआ
कि
सारे
खिलाड़ी
मेरे
बारे
में
कितना
सोचते
हैं।
उनका
मजाक
मेरे
लिए
बूस्टर
का
काम
कर
गया
और
फिर
मैंने
सीरीज
में
ताबड़तोड़
रन
बनाए

सचिन
-हरभजन
का
वो
मजाक
सिर्फ
इसलिए
था
कि
मैं
अपने
खराब
फार्म
के
बारे
ना
सोचूं,
बस
सकारात्मक
होकर
खेलूं।
आपको
बता
दें
कि
सचिन
अक्सर
गांगुली
को
‘दादा’
की
जगह
‘दादी’
कहकर
चिढ़ाते
हैं।

IPL 2023: टीवी एड से छप्पर फाड़कर बरसा पैसा! डिजिटल विज्ञापनों से भी भरा खजानाIPL
2023:
टीवी
एड
से
छप्पर
फाड़कर
बरसा
पैसा!
डिजिटल
विज्ञापनों
से
भी
भरा
खजाना

English summary

When sad Sourav Ganguly decided to quit the captaincy due to Sachin Tendulkar- Harbhajan singh. Achully Sachin-Harbhajan made Sourav Ganguly an April Fool.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!