स्पोर्ट्स/फिल्मी

PBKS vs KKR Playing 11: मोहाली में पंजाब किंग्स और केकेआर का मुकाबला, हेड टू हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग 11 | IPL 2023 PBKS vs KKR Head-to-head records, Team stats, playing eleven and Players to watch check details in Hindi

IPL 2023 PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 के मैच नंबर 2 में पंजाब किंग्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड, टीम संयोजन पर एक नजर-

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 PBKS vs KKR


Punjab
Kings
vs
Kolkata
Knight
Riders:

आईपीएल
2023
में
1
अप्रैल
को
पहला
डबल
हेडर
मुकाबला

पंजाब
किंग्स

और

कोलकाता
नाइट
राइडर्स

के
बीच
होगा।
यह
टीमें
2014
सीजन
के
फाइनल
में
एक
दूसरे
के
खिलाफ
खेली
थीं
जहां
केकेआर
ने
बाजी
मारी
थी
और
अब
मोहाली
में
शिखर
धवन
की
अगुवाई
में
पंजाब
किंग्स
नीतीश
राणा
एंड
कंपनी
के
खिलाफ
अपने
अभियान
की
शुरुआत
करने
के
लिए
पूरी
तरह
से
सेट
है।
केकेआर
अभी
तक
दो
आईपीएल
खिताब
भी
चुकी
है
और
पंजाब
किंग्स
को
अभी
भी
पहले
खिताब
का
इंतजार
है।


पंजाब
किंग्स
vs
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड

यह
मुकाबला
आईपीएल
2023
सीजन
का
पहला
डबल
हेडर
भी
है
जो
1
अप्रैल
को
शनिवार
को
दोपहर
3:30
पर
शुरू
होगा।
टॉस
आधा
घंटा
पहले
3:00
बजे
शुरू
हो
जाएगा।
पंजाब
क्रिकेट
एसोसिएशन
के
आईएस
बिंद्रा
स्टेडियम
में
हो
रहे
इस
मुकाबले
के
लिए
दोनों
टीमों
के
हेड
टू
हेड
रिकॉर्ड
की
बात
करें
तो
दोनों
ही
आईपीएल
की
पुरानी
टीमों
में
से
हैं।
इसके
चलते
उन्होंने
आपस
में
30
मैच
खेले
हैं
जहां
केकेआर
का
पलड़ा
भारी
रहता
है
क्योंकि
इस
टीम
ने
20
मैच
जीते
हैं
जबकि
पंजाब
किंग्स
के
हाथों
में
केवल
10
बार
ही
जीत
आई
है।

पिछले
सीजन
में
यह
टीमें
एक
दूसरे
के
खिलाफ
एक
ही
बार
खेली
जिसको
केकेआर
ने
6
विकेट
से
जीता
था।
हालांकि
आईपीएल
2022
में
पंजाब
किंग्स
की
टीम
छठे
स्थान
पर
रही
थी
तो
केकेआर
ने
सातवें
स्थान
पर
फिनिश
किया
था।
अगर
पिछले
सीजन
की
लीग
स्टेज
की
बात
करें
तो
पंजाब
किंग्स
ने
14
में
से
7
मैच
जीते
थे।
केकेआर
इतने
ही
मैचों
में
छह
मुकाबले
ही
जीत
पाई
थी।


पंजाब
किंग्स-

शिखर
धवन
पुराने
ओपनर
हैं
जिनका
साथ
देने
के
लिए
टीम
मैनेजमेंट
प्रभसिमरन
सिंह
को
देख
सकता
है
जो
घरेलू
क्रिकेट
में
41
T20
खेलकर
138
के
स्ट्राइक
रेट
से
1156
रन
बना
चुके
हैं।
इस
टीम
के
पास
मिडिल
ऑर्डर
में
श्रीलंका
के
आक्रामक
बल्लेबाज
भानुका
राजपक्षे
रहेंगे।
इस
बार
शाहरुख
खान
को
लंबा
मौका
देना
चाहिए
तो
वही
विकेटकीपिंग
में
जितेश
शर्मा
देखने
वाली
प्रतिभा
होंगे।

IPL Records: पिछले तीन सीजन में इन टीमों ने लगाए सबसे कम छक्के, SRH है सबसे 'धीमी' टीम, सबसे तेज कौन है?IPL
Records:
पिछले
तीन
सीजन
में
इन
टीमों
ने
लगाए
सबसे
कम
छक्के,
SRH
है
सबसे
‘धीमी’
टीम,
सबसे
तेज
कौन
है?

ऑलराउंडर
में
आईपीएल
2023
के
सबसे
महंगे
खिलाड़ी
सैम
करन
होंगे
और
जिंबाब्वे
के
अनुभवी
टैलेंट
सिकंदर
रजा
को
देखना
भी
काफी
दिलचस्प
होगा।
इस
मुकाबले
में
लियाम
लिविंगस्टोन
का
खेलना
निश्चित
नहीं
है।

गेंदबाजों
की
बात
करें
तो
अर्शदीप
सिंह
अपनी
यॉर्कर
पर
फिर
से
ध्यान
देना
चाहेंगे।
स्पिन
में
राहुल
चाहर
होंगे
तो
वहीं
नाथन
ईल्स
और
हरप्रीत
बराड़
को
भी
मौका
मिल
सकता
है।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स-

केकेआर
की
टीम
में
वेंकटेश
अय्यर
पर
नजर
रहेंगी
जो
अचानक
चमकने
के
बाद
उतनी
ही
तेजी
से
बुझते
हुए
दिखाई
दिए
थे।
नीतीश
राणा
कप्तानी
में
किस
तरह
की
बल्लेबाजी
करते
हैं
यह
भी
देखने
वाली
बात
होगी।
रिंकू
सिंह
एक
ऐसे
नाम
हैं
जो
उभरते
हुए
खिलाड़ी
हैं।
आंद्रे
रसेल
एक
बेहतरीन
ऑलराउंडर
हैं
लेकिन
वे
चोटिल
होने
के
खतरे
में
रहते
हैं।
तेज
गेंदबाजी
में
लॉकी
फर्ग्यूसन
एक
अच्छी
खरीद
है,
शार्दुल
ठाकुर
और
उमेश
यादव
के
साथ
वह
बढ़िया
पेस
कॉम्बिनेशनल
बना
सकते
हैं।
ऐसे
ही
एन
जगदीशन
और
रहमनुउल्लाह
गुरबाज
की
बल्लेबाजी
पर
भी
नजरें
रहेंगी।


संभावित
प्लेइंग
11
ऐसी
हो
सकती
है-


पंजाब
किंग्स-

शिखर
धवन
(कप्तान),
प्रभसिमरन
सिंह,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
सिकंदर
रजा,
शाहरुख
खान,
सैम
करन,
ऋषि
धवन,
हरप्रीत
बराड़,
राहुल
चाहर,
नाथन
एलिस,
अर्शदीप
सिंह।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स-

एन
जगदीसन,
2
रहमानुल्लाह
गुरबाज
(विकेटकीपर),
वेंकटेश
अय्यर,
नीतीश
राणा
(कप्तान),
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती

Recommended
Video

IPL
2023:
CSK
vs
GT
Toss,
कौन
मारेगा
पहले
मैच
में
बाजी,
Dhoni
के
सामने
Pandya
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 pbks vs KKR, punjab Kings (PBKS) and Kolkata Knight Riders (KKR) will face off in the 1st game of the 2023 IPL. Check Head-to-head records, playing eleven and Players to watch out for.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!