Home खास खबर छतरपुर चेकिंग के दौरान ट्रक से 42 लाख की अवैध 1600 पेटी...

छतरपुर चेकिंग के दौरान ट्रक से 42 लाख की अवैध 1600 पेटी बीयर पकड़ी

15
0

छतरपुर में चेकिंग के दौरान ट्रक से अवैध रूप से लाई जा रही शराब पकड़ी गई है। यह शराब भोपाल से छतरपुर लाई गई थी जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 42 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड का है, जहां ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने ट्रक को पकड़ा। साथ ही ट्रक चालक से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दे पाया। जबकि शराब परिवहन का परमिट समाप्त हो गया था। इस आधार पर पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जहां अधिकारियों ने ट्रक में रखी 1600 पेटी बीयर जब्त की तो वहीं चालक के खिलाफ कोतवाली थाने में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here