[ad_1]
सतना19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सतना जिले के कोठी-सिंहपुर मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना के कोठी थाना अंतर्गत रक्सेलवा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार जीप ने समूह में जा रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अनित कोल पिता नारायण कोल 23 वर्ष और केठन कोल पिता विश्रामदीन कोल 45 वर्ष निवासी रक्सेलवा की मौत हो गई। जीप की टक्कर लगने से किशोरीलाल कोल पिता हीरालाल कोल 40 वर्ष, रजनीश कोल पिता गुल्लू कोल 14 वर्ष तथा शैलेश कोल पिता लोल्ला कोल 22 वर्ष घायल हो गए।
बताया जाता है कि मृतक और घायल सभी ग्राम रक्सेलवा के रहने वाले थे। नवरात्रि में उन्होंने जवारे बो रखे थे। गुरुवार की रात वे उन्ही जवारों का विसर्जन करने समूह में जा रहे थे। समूह में आधा सैकड़ा के लगभग लोग थे। तभी तेज रफ्तार से आई जीप ने सड़क पर किनारे की तरफ चल रहे लोगों को टक्कर मार दी।इसी दौरान अनित और केठन बुरी तरह जीप की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सभी को पहले कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन घायलो को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

[ad_2]
Source link



