सिंधिया महल पर पोस्टर किए चस्पा, लिखा था ”मोदी हटाओ देश बचाओ” | Posters were pasted on the Scindia palace, it was written ‘Modi Hatao Save the Country’

ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आप कार्यकर्ता सिंधिया महल पर पोस्टर लगते हुए
ग्वालियर में ”मोदी हटाओ देश बचाओ” के नारे को बुलंद करने आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहे पर गुरुवार को इकठ्ठा हुए और मोदी व बीजेपी सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराने के लिए लाल रंग के पोस्टर पर लिखे ”मोदी हटाओ देश बचाओ” के नारे वाले पोस्टर शहर में जगह जगह चस्पा किए। और आप कार्यकर्ता ने मोदी और बीजेपी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा और शराब मंत्री मनीष सिसोदिया के जेल में बंद होने के बाद से AAP यानि आम आदमी पार्टी भड़की हुई है, पार्टी मोदी सरकार पर मनीष सिसोदिया को साजिशन फंसाने के आरोप लगा रही है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं , पिछले दिनों उन्होंने एक चैनल में कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद कई बार कई मौकों पर ये कहा है कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता रुचि गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, मोदी सरकार उन्हें जेल भेज रही है। इसी के विरोध में खतरे का प्रतीक लाल रंग के पोस्टर पर लिखे ”मोदी हटाओ देश बचाओ” के नारे वाले पोस्टर जिला इकाई द्वारा शहर में जगह जगह लगाए जा रहे हैं। आप की प्रदेश प्रवक्ता रुचि गुप्ता ने केजरीवाल के सुर में सुर मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अशिक्षित बताया है, साथ ही कहा कि देश के आधे से ज्यादा संस्थानों को मोदी सरकार ने बेच दिया है और प्रति व्यक्ति पर हजारों रुपए के कर्जे का बोझ लाद दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता शून्य होने के बाद कांग्रेस आधारहीन हो गई है। ऐसे में बीजेपी और मोदी सरकार को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से भय है, ऐसे में आप नेताओं को जेल भेजा जा रहा है, जिसका वे विरोध करती हैं। पार्टी के आगामी कार्यक्रम या आंदोलन के बारे में सवाल पूछे जाने पर रुचि गुप्ता ने कहा कि पार्टी जो भी रणनीति बनाएगी, उस पर ग्वालियर में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई अमल करेगी।
Source link