पाकिस्तान की एशिया कप अपने घर पर कराने की उम्मीदों को झटका, ACC का राजी होना मुश्किल- Report | Pakistan’s hopes of holding Asia Cup at home is very thin as ACC might not agree- Report

Asia Cup 2023 की मेजबानी की उम्मीद कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगने की पूरी संभावनाएं हैं क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल एक साथ दो देशों में कप कराने के बजट को पास करने के मूड में नहीं है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

एशिया
कप
2023
(Asia
Cup
2023)
के
लिए
हाइब्रिड
मॉडल
की
संभावनाएं
तलाश
रहे
पाकिस्तान
को
झटका
लग
सकता
है
क्योंकि
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
(ACC)
इस
प्रतियोगिता
को
पाकिस्तान
में
कराने
की
संभावना
पर
शायद
विचार
नहीं
कर
रही
है।
बीसीसीआई
के
एक
अधिकारी
ने
पीटीआई
से
बातचीत
के
दौरान
बताया
कि
एशिया
कप
को
दो
देशों
में
कराने
की
संभावनाएं
कम
हैं
क्योंकि
ये
बिजनेस
के
रूप
में
घाटे
का
सौदा
साबित
होगा।
दो
मेजबान
देश
होने
की
वजह
से
टूर्नामेंट
का
बजट
बढ़
जाएगा।
एक
साथ
दो
देशों
में
एशिया
कप
कराना
घाटे
का
सौदा!
बोर्ड
के
सूत्र
ने
कहा,
पाकिस्तान
में
एशिया
कप
खेलना
एक
चिंता
की
स्थिति
है,
टूर्नामेंट
का
बजट
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
को
पास
करना
है।
अगर
एसीसी
साफ
कह
देता
है
कि
टूर्नामेंट
ऐसे
दो
जगह
कराना
घाटे
का
सौदा
है
तो
पाकिस्तान
अपने
मैच
घर
में
कैसे
खेल
सकता
है?
हो
सकता
है
फिर
एसीसी
बजट
को
पास
ही
ना
करे।
एशिया
कप
न्यूट्रल
जगह
पर
ही
होगा-
जय
शाह
इसी
समाचार
एजेंसी
की
पहले
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
पीसीबी
और
बीसीसीआई
(PCB
and
BCCI)
एशिया
कप
2023
की
मेजबानी
के
लिए
किसी
हाईब्रिड
मॉडल
का
लगाने
के
लिए
मिलकर
काम
कर
रहे
हैं,
जिसमें
भारत
अपने
मैच
न्यूट्रल
स्थान
पर
खेले
और
बाकी
खेल
पाकिस्तान
में
खेले
जाएंगे।
पाकिस्तान
को
इस
आयोजन
के
लिए
मेजबानी
के
अधिकार
दिए
गए
हैं,
लेकिन
बाद
में
एसीसी
के
अध्यक्ष
जय
शाह
ने
घोषणा
की
कि
ये
टूर्नामेट
न्यूट्रल
स्थान
पर
ही
खेला
जाएगा।
ODI
World
Cup
खेलने
भारत
नहीं
आएगा
पाकिस्तान,
बांग्लादेश
में
चाहता
है
अपने
मैच!
क्या
है
सच?
पीटीआई
की
रिपोर्ट
में
आगे
बताया
गया
है
कि
बीसीसीआई
के
टॉप
अधिकारियों
का
मानना
है
कि
पीसीबी
पाकिस्तान
में
पूरे
एशिया
कप
की
मेजबानी
के
लिए
दबाव
डाल
रहा
है,
लेकिन
भारतीय
बोर्ड
टीम
इंडिया
को
पाकिस्तान
नहीं
भेजने
के
अपने
फैसले
पर
अड़ा
हुआ
है।
‘पाकिस्तान
को
कतर
या
यूएई
में
ही
खेलना
होगा’
बीसीसीआई
के
एक
सूत्र
ने
कहा,
“हम
समझते
हैं
कि
यह
एशिया
कप
के
मुद्दे
के
कारण
पीसीबी
दबाव
की
रणनीति
अपना
रहा
है।
लेकिन
मैं
आपको
बता
दूं
कि
आखिरकार,
एशिया
कप
संयुक्त
अरब
अमीरात
या
कतर
में
ही
खेला
जाएगा
और
शायद
पाकिस्तान
को
भी
अपने
मैच
इनमें
से
एक
देश
में
ही
खेलने
होंगे।”
एक
ही
दिन
में
दोहरा
झटका!
यह
रिपोर्ट
ऐसे
दिन
आई
है
जब
पाकिस्तान
द्वारा
अपने
वर्ल्ड
कप
मैच
भारत
की
जगह
बांग्लादेश
में
खेलने
की
संभावना
जताई
गई
लेकिन
ICC
ने
कथित
तौर
पर
इन
दावों
से
इनकार
कर
दिया
है।
ये
एक
बेतुका
सुझाव
है
क्योंकि
सेमीफाइनल
या
फाइनल
में
पाकिस्तान
पहुंच
जाता
है
तो
इन
मैचों
की
जगहों
को
नही
बदला
जाएगा।
Recommended
Video

IPL
2023:
Punjab
Kings
के
लिए
बढ़ी
चिंता,IPL
के
शुरुआती
मैच
से
बाहर
हुआ
ये
बल्लेबाज
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Pakistan’s hopes of holding Asia Cup at home is very thin as ACC might not agree- Report
Source link