South Africa vs West Indies 3rd T20I: निर्णायक मैच में दोनों टीमों से 5 बदलाव, ऐसी है प्लेइंग 11 | South Africa vs West Indies 3rd T20I Toss and 11 update

SA vs WI 3rd T20I: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। सीरीज का यह निर्णायक मैच है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

South
Africa
vs
West
Indies
3rd
T20I:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अहम
मुकाबले
में
दक्षिण
अफ्रीका
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
है।
दोनों
टीमें
इस
टी20
सीरीज
में
1-1
की
बराबरी
पर
हैं
और
यह
मुकाबला
निर्णायक
है।
इस
मैच
में
हारने
वाली
टीम
को
सीरीज
गंवानी
होगी।
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
में
तीन
बदलाव
हुए
हैं।
एनरिक
नॉर्टजे,
लुंगी
एनगिडी
और
बीजोर्न
फोर्टुइन
टीम
में
आये
हैं।
यानसेन,
शम्सी
और
मगाला
टीम
से
बाहर
हैं।
विंडीज
में
रोस्टन
चेज,
अल्जारी
जोसेफ
आए
हैं।
अकील
होसैन
और
ऑडियन
स्मिथ
बाहर
हैं।
मुम्बई
इंडियंस
ने
चैंपियंस
लीग
टी-20
प्रतियोगिता
कब
और
कैसे
जीती
?
शुरुआती
दो
टी20
मुकाबले
सेंचुरियन
में
खेलने
के
बाद
दोनों
टीमें
अब
जोहांसबर्ग
में
खेलने
के
लिए
आई
हैं।
इस
मुकाबले
में
हारने
वाली
टीम
को
सीरीज
से
हाथ
धोना
पड़ेगा।
टी20
सीरीज
में
अब
तक
हुए
दोनों
मुकाबलों
में
दर्शकों
का
काफी
मनोरजन
हुआ
है।
बल्लेबाजों
ने
जमकर
रन
बनाये
हैं।
वनडे
सीरीज
1-1
की
बराबरी
पर
समाप्त
हुई
थी।
उस
सीरीज
में
एक
वनडे
बारिश
से
धुल
गया
था।
वेस्टइंडीज
के
बल्लेबाजों
ने
इस
दौरे
पर
काफी
आनन्द
उठाया
है
और
दक्षिण
अफ़्रीकी
गेंदबाजों
की
जमकर
धुनाई
की
है।
दक्षिण
अफ्रीका
के
लिए
पहले
मुकाबले
में
एनरिक
नॉर्टजे
खेले
थे
लेकिन
दूसरे
मुकाबले
में
नहीं
खेले
थे।
अब
एक
बार
फिर
से
वह
खेलने
के
लिए
तैयार
हैं
और
टीम
में
लौटे
हैं।
उनके
आने
से
दक्षिण
अफ़्रीकी
गेंदबाजी
को
धार
मिलेगी।
ग्राउंड
डायमेंशन
छोटा
है
और
गेंदबाजों
को
गेंदबाजी
करते
समय
खासा
ध्यान
रखना
होगा।
दोनों
टीमें
संतुलित
हैं
और
इस
मुकाबले
में
भी
काफी
रन
बन
सकते
हैं।
दोनों
टीमें
इस
प्रकार
हैं
दक्षिण
अफ्रीका
(प्लेइंग
इलेवन):
क्विंटन
डी
कॉक
(डब्ल्यू),
रीजा
हेंड्रिक्स,
रिले
रोसौव,
डेविड
मिलर,
एडेन
मार्कराम
(कप्तान),
हेनरिक
क्लासेन,
वेन
पार्नेल,
ब्योर्न
फोर्टुइन,
कैगिसो
रबाडा,
एनरिक
नोर्टजे,
लुंगी
एनगिडी
वेस्टइंडीज
(प्लेइंग
इलेवन):
ब्रैंडन
किंग,
काइल
मेयर्स,
जॉनसन
चार्ल्स,
निकोलस
पूरन
(डब्ल्यू),
रोवमैन
पॉवेल
(सी),
रोस्टन
चेज,
रोमारियो
शेफर्ड,
जेसन
होल्डर,
रेमन
रीफर,
शेल्डन
कॉटरेल,
अल्जारी
जोसेफ
English summary
South Africa vs West Indies 3rd T20I Toss and 11 update
Source link