‘सनकी सुल्तान’ की सनक! 653 गोलियां हुईं गायब तो तानाशाह किम ने पूरे शहर में लगा दिया लॉकडाउन, नहीं मिली तो…

[ad_1]
हाइलाइट्स
तानाशाह किम जोंग उन ने एक शहर में लॉकडाउन लगा दिया है.
एक सैन्य वापसी के दौरान 653 गोलियां गायब हो गई थीं.
इसी की तलाश के लिए शहर में यह लॉकडाउन लगाया गया है.
प्योंग यांग. उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक अजीब सा फरमान दिया है. उन्होंने कथित तौर पर 2 लाख से अधिक लोगों की आबादी वाले उत्तर कोरियाई शहर हेसन में लॉकडाउन लगा दिया है. यह लॉकडाउन (North Korea Lockdown) किसी बीमारी या कोरोना के कारण नहीं लगाया गया है. दरअसल कुछ समय पहले एक सैन्य वापसी के दौरान 653 गोलियां गायब हो गई थीं. इसी को ढूंढने के लिए किम सरकार ने यह फैसला लिया.
रेडियो फ्री एशिया की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन ने अधिकारियों को गोलियों के लिए पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाने के लिए कहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में सभी 653 गोलियां मिलने तक लॉकडाउन रहेगा. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि गोलियां 7 मार्च को गायब हुई थीं. इसके बाद जब सैनिकों को अहसास हुआ कि गोलियां गायब हो गई हैं तो इसकी रिपोर्ट करने के बजाय उन्होंने इसे खुद खोजने की कोशिश की.
पढ़ें- तानाशाह किम जोंग ने उड़ाई दक्षिण कोरिया की नींद, फिर दागी दो मिसाइलें, टेंशन में आया अमेरिका
हालांकि, जब सैनिकों को एहसास हुआ कि उन्हें खुद गोलियां नहीं मिल रही हैं, तो उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद शहर को बंद कर दिया गया था. फिलहाल गोलियों को ढूंढने के लिए सेना के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी भी जुटे हुए हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘पिछले हफ्ते प्रांत में कारखानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों, खेतों में काम कर रहे लोगों, सामाजिक समूहों और पड़ोस की निगरानी इकाइयों को गोलियों को ढूंढने से संबंधित जांच में सक्रिय रूप से सहयोग करने के आदेश जारी किए गए थे.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए झूठ बोल रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अधिकारियों ने लोगों को यह झांसा देकर दबाव बनाने की कोशिश की कि यह प्रतिक्रियावादी ताकतों से किम जोंग उन की सुरक्षा से संबंधित एक युद्धाभ्यास है.’ इससे पहले भी तानशाह किम देश में अजीब फरमान जारी कर चुके हैं. मसलन उनकी बेटी के नाम पर देश में कोई और लड़की अपना नाम नहीं रख सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kim Jong Un, North Korea
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 09:28 IST
Source link