Home मध्यप्रदेश रीवा में उचित मूल्य की दुकान कर रही ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य,...

रीवा में उचित मूल्य की दुकान कर रही ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य, हितग्राहियों में जबरदस्त उत्साह | E-KYC updation work in fair price shop in Rewa, tremendous enthusiasm among the beneficiaries

17
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • E KYC Updation Work In Fair Price Shop In Rewa, Tremendous Enthusiasm Among The Beneficiaries

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं में भ्रम फैल गया है। कुछ स्थानों पर महिलाएं समझ रही है कि ई-केवाईसी हो जाने मात्र से योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। जबकि ऐसा नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों ने अपील जारी करते हुए कहा है कि कृपया भ्रम से दूर रहे। यह सुनिश्चित करें कि LBY app या पोर्टल पर आवेदन अवश्य कराए। साथ ही पावती जरूर ले।

बता दें कि लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च से हो गया है। योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी और आधार संख्या की अद्यतन जानकारी भरना आवश्यक है। आधार और समग्र आईडी अपडेशन के लिए जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत महिलाओं की ई-केवाईसी का अपडेशन किया जा रहा है।

रविवार को उचित मूल्य की दुकान, सर, पिड़रिया, बधैया, बगैहा के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य लगातार जारी है। ई-केवाईसी अपडेशन के कार्य में जन अभियान परिषद को भी शामिल किया गया है। उचित मूल्य दुकानों में आने वाली महिलाओं के भी ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य दुकान संचालकों के माध्यम से सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here