Mp News:mla रामबाई फिर चर्चा में, अब ठेकेदारों को चेतावनी, कहा- घटिया निर्माण किया तो खैर नहीं – Mla Rambai Again In Discussion, Now Warning To The Contractors

बसपा विधायक रामबाई परिहार ने ठेकेदारों को चेतावनी दी है।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी है। कहा है कि ठेकेदार कम राशि में टेंडर ना डालें, यदि गुणवत्ता में कमी हुई तो फिर वह बहाना नहीं चलेगा कि मैं बर्बाद हो जाऊंगा। इस बार माफी नहीं मिलेगी सीधे कार्रवाई होगी।
बता दें कि विधायक रामबाई सिंह परिहार अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। रामबाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने दबंगई वाले अंदाज में घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को चेतावनी देती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा है कि ठेकेदार कम राशि में टेंडर ना डालें यदि गुणवत्ता में कमी हुई तो फिर वह बहाना नहीं चलेगा कि मैं बर्बाद हो जाऊंगा। इस बार माफी नहीं मिलेगी, सीधे कार्रवाई होगी। बता दें कि पथरिया विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। इसके टेंडर जारी होने वाले हैं। इसी को लेकर विधायक ने ठेकेदारों को चेतावनी दी है।
वीडियो में रामबाई कहती दिखाई दे रही हैं कि दमोह जिले की पथरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे क्षेत्र के विकास के लिए चुना है और अभी तक मैंने कई विकास कार्य करवाए हैं। अब मेरे क्षेत्र में 100 करोड़ की सड़कें निर्माण के लिए स्वीकृत हुई हैं, जो भी ठेकेदार मेरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर डालेगा उसे ये पहले ही समझ लेना होगा कि यदि किसी ने बिना मतलब कम राशि में टेंडर डालकर घटिया निर्माण करने की सोची तो उसकी खैर नहीं। इसके अलावा इन सड़कों के निर्माण का निरीक्षण और परीक्षण करने वाले अधिकारी भी जान लें, यदि गड़बड़ी के ठेकेदार का साथ दिया तो कार्रवाई होगी फिर भले ही इसके लिए मुझे किसी भी स्तर तक जाना पड़े।
दरअसल विधानसभा क्षेत्र में कृषि उपज मंडी निधि से करीब 100 करोड़ रुपये की राशि की सड़कें स्वीकृत हुई हैं। ठेका लेने की होड़ में ठेकेदार सरकार की निर्धारित लागत राशि से भी कम राशि में ठेका ले लेते हैं और फिर घटिया निर्माण करते हैं। विधायक चाहती हैं कि उनके क्षेत्र में स्वीकृत सड़कों का बेहतर निर्माण हो और इसके लिए ठेकेदार कम राशि में टेंडर न डालें, क्योंकि ऐसे टेंडर डालने वाले ठेकेदार बेहतर गुणवत्ता का कार्य नहीं कर सकते हैं।
Source link