यूक्रेन युद्ध के खिलाफ बोलने पर पुतिन की स्पीच लिखने वाला मोस्ट वांटेड घोषित, रूस ने विदेशी एजेंट बताया

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन जंग पर सवाल उठाने वालों पर लगातार सख्त रुख अपनाते दिखते रहे हैं. जो भी रूस यूक्रेन जंग के खिलाफ बोला या फिर शांति की अपील की तो उसे यहां कड़ी सजा भुगतनी पड़ी है. एक बार फिर रूसी पुलिस ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्पीच राइटर रहे अब्बास गैलिमोव को मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है. उन पर आरोप है के वह यूक्रेन जंग को लेकर रूस की आलोचना कर रहे थे.
रूसी मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक इंटीरियर मिनिस्ट्री के डेटाबेस में अब्बास गैलिमोव का नाम मोस्ट वांटेड लोगों की लिस्ट में शामिल किया गया है. अब्बास पर विदेशी एजेंट होने के आरोप लगाया गया है. पिछले महीने ही रूस के न्याय मंत्रालय ने अब्बास को विदेशी एजेंट घोषित किया था. मंत्रालय ने कहा था कि वो विदेशी एजेंटों के तैयार किए एजेंडा को फैलाते हैं. उन पर आरोप है कि वह यूक्रेन जंग की आलोचना कर सेना का लगातार अपमान करते हैं. उन्होंने साल 2008 से लेकर 2012 तक व्लादिमीर पुतिन के भाषण लिखे थे. उस दौरान पुतिन रूस के प्रधानमंत्री थे.
खिलाफत करने वालों पर पुतिन की सख्ती
दरअसल, रूस लगातार रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के खिलाफ बोलने वालों पर सख्त रहा है. जंग शुरू होने के बाद से ही रूस उन लोगों पर नजर रखते हुए कार्रवाई कर रहा है जो रूस की आलोचना कर रहे हैं. ऐसा करने पर कई लोगों को जेल में डाला गया है और कई लोग देश छोड़कर ही चले गए हैं. रूस के मामलों पर नजर रख रहे मीडिया हाउस OVD- इंफो इंग्लिश के मैनेजर डैन स्टोरीयेव ने अलजजीरा को दिए साक्षात्कार में बताया कि पिछले एक साल में 544 नाबालिगों को जंग के खिलाफ लिखने, बोलने या विरोध करने के आरोप में सजा दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जंग के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले कई नाबालिगों को तो पुलिस ने अरेस्ट भी किया है. अब्बास गैलिमोव ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में रूस में पुतिन के खिलाफ लोगों के विद्रोह की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि लोग यूक्रेन जंग से परेशान हैं. रूस अब एक फासिस्ट देश में बदल चुका है.
पुतिन के खिलाफ जारी हो चुका है अरेस्ट वारंट
गौरतलब है कि यूक्रेन पर लगातार बम गिराने पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) की ओर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जा चुका है. वारंट जारी होने के बाद पुतिन के सहयोगी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुतिन को गिरफ्तार करने की किसी भी कोशिश को रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा माना जाएगा. साथ ही कहा कि रूस किसी भी देश पर बम बरसा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Vladimir Putin, World news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 19:02 IST
Source link