डॉ. बहादुर सिंह परमार को मिलेगा एकेडेमी सम्मान

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग में पदस्थ प्राध्यापक व बुंदेली साहित्यकार डॉ. बहादुर सिंह परमार को उप्र के ख्याति प्राप्त साहित्यिक संस्था हिंदुस्तानी एकेडेमी द्वारा एकेडेमी सम्मान प्रदान किया जाएगा। सन 1927 से प्रयागराज में हिंदी, उर्दू व अन्य क्षेत्रीय बोलियों के संवर्धन के लिए काम कर रही हिन्दुस्तानी एकेडेमी उप्र सरकार से संबंद्ध है। इस संस्था द्वारा अपने स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष हिंदी, उर्दू व क्षेत्रीय बोलियों के लिए विशेष कार्य करने वाले साहित्यकारों को एकेडेमी सम्मान दिया जाता है। 29 मार्च को प्रयागराज के गांधी सभागार में इस वर्ष का सम्मान डॉ. बहादुर सिंह परमार को दिया जाएगा। उन्हें यह सम्मान बुंदेली साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।