बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि एक धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री ने कुंभलगढ़ के दुर्ग को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि देश को जल्द हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की उदयपुर में धर्मसभा चल रही है। उन्होंने गुरुवार 23 मार्च को धर्म सभा में लोगों से आव्हान किया कि कुम्भलगढ़ किले में हरे झंडे हटाकर वहां भगवा झंडा फहराओ।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया था ये बयान
कार्यक्रम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था, ‘कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है। यह भगवा का देश है न कि ‘हरा’ का।उन्होंने अपने भाषणों में कई बार हिंदू राष्ट्र की मांग कही। बागेश्वर धाम सरकार के साथ कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भी मंच पर उपस्थित थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर उदयपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया। पुलिस ने धर्म के आधार पर द्वेष को बढ़ावा देने आरोप में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया।



