Home मध्यप्रदेश Bandhavgarh Tiger Reserve:छोटे भीम को लगी गर्मी, पानी में आराम फरमाते दिखा...

Bandhavgarh Tiger Reserve:छोटे भीम को लगी गर्मी, पानी में आराम फरमाते दिखा बाघ, सैलानियों ने बनाया वीडियो – Bandhavgarh Tiger Reserve: Tiger Cub Felt Hot, Tiger Was Seen Resting In Water, Tourists Made Video

35
0

[ad_1]

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ अपने अनोखे अंदाज के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौसम बदलने के कारण गर्मी का एहसास होने लगा है। गर्मी के शुरू होने के साथ ही बाघों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाघ जंगल में पानी में आराम करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने गुरुवार को खितौली जोन में सफारी के दौरान बनाया है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ छोटा भीम जंगल में सैर कर रहा था। हालांकि उसके बाद जंगल के ही निगहा नाले में पहले तो छोटे भीम ने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई और फिर नाले के पानी के बीच बैठ गया। वहीं, बाघ ने गर्मी में ठंड का आनंद लिया। पर्यटकों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वहीं, पर्यटक इस नजारे को देखकर रोमांचित हो उठे।

उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रसिद्ध बाघ छोटा भीम अभी शावक है। इसकी उम्र लगभग छह वर्ष है। इसने अपनी टेरिटरी खितौली जोन में बना रखी है। यह पर्यटकों का पसंदीदा बाघ भी है, जो खितौली जोन में देखने को मिलता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here